क्या मुझे एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन मिल सकता है? – Airtel Payment Bank Personal Loan 2023
आप शायद जानते होंगे कि एयरटेल कंपनी ने अपने कस्टमर के लिए एयरटेल पेमेंट बैंक की सुविधा की शुरुआत कर दी है, जिससे कि आप घर बैठे बैंक से जुड़ी सभी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
इसके अलावा कंपनी ने पर्सनल लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराई है, जिस भी व्यक्ति का एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता है वे पर्सनल लोन प्राप्त कर सकता है।
एयरटेल पेमेंट बैंक लोन ब्याज दर
एयरटेल पेमेंट बैंक से पर्सनल लोन लेने पर 11.99 से 59.99 तक ब्याज दर का भुगतान करना होगा, इस ब्याज दर को आवेदन के नौकरी और उसकी सालाना कमाई के अनुसार लगाया जाता है।
इसके अंतर्गत व्यक्ति 3000 से लेकर 8 लाख रुपए तक का लोन ले सकता है, जिसे चुकाने के लिए व्यक्ति के पास 3 महीने से लेकर 36 महीने तक का समय होता है, इसके अलावा लोन को आप मासिक किस्तों में भी चुका सकते हैं।
एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन हेतु योग्यता और जरूरी दस्तावेज
आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, उसके पास आय का जरिया होना चाहिए, आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए, आवेदक सेल्फ एम्पलॉयड होना चाहिए।
इसके अलावा आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, आईटीआर स्लिप, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, इमेल आईडी होनी चाहिए।
एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन कैसे प्राप्त करें
- सर्वप्रथम एयरटेल थैंक्स ऐप को डाउनलोड करें और फिर उसे खोलकर बैंकिंग में जाकर अपना खाता खोलें।
- अब आपके सामने गेट लोन का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक कर दें क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा जहां पर आपको कई विकल्प मिलेंगे इसमें से आप पर्सनल लोन के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपको कितना लोन लेना है उसकी राशि डालें और चुकाने की समय सीमा डाल दें।
- अब अपने क्षेत्र का पिन कोड डालें और सभी शर्तें और नियम पढ़ने के बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक कर दें।
- इतना करने के बाद आप एयरटेल पेमेंट बैंक की लोन पार्टनर वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, यहां आपको गेट ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें, इसके बाद नया पेज खुल कर आएगा जहां आपको अपने जरूरी दस्तावेज और सभी जानकारिया भरनी है।
- इसके बाद कंटीन्यू विकल्प पर क्लिक कर दें, अब आपको बताया जाएगा कि आप कितने रुपए तक का लोन ले सकते हैं, यहां पर आप अपने खाते की जानकारी देकर फॉर्म को सबमिट कर दें।
- इतना करने के बाद आपका फॉर्म रिव्यु होगा और सब कुछ सही होने पर, 24 घंटे बाद आपके खाते में लोन की धनराशि भेज दी जाएगी।
अन्य पढ़ें: