BCA क्या है ? BCA की फीस, सैलरी, नौकरी | bca ke baad kya kare?

bca ke baad kya kare?

कंप्यूटर क्षेत्र में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए इंटरमीडिएट के पश्चात ग्रेजुएशन हेतु बीसीए कोर्स एक बेहतरीन विकल्प है।

अगर आप भी  कंप्यूटर में रुचि लेते हैं और इस कोर्स में इंटरेस्टेड हैं तथा ‘bca ke baad kya kare’ के बारे में विस्तारित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। हमारे इस आर्टिकल में हम आपको बीसीए क्या है, बीसीए की फीस सैलरी और नौकरी से संबंधित कुछ जानकारियां देने वाले हैं। साथ ही बीसीए के पश्चात कैरियर ऑप्शन के रूप में कौन-कौन से विकल्प उपलब्ध होते हैं उन सभी के बारे में भी विस्तारित जानकारी दी गई है। 

बीसीए कोर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए हमारा यह आर्टिकल महत्वपूर्ण होने वाला है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि उचित जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। 

बीसीए क्या है (What is BCA in Hindi)

बीसीए एक स्नातक डिग्री कोर्स है। इस कोर्स में कंप्यूटर पर आधारित शिक्षा प्रदान की जाती है। इस कोर्स को बारहवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात किया जा सकता है। इस कोर्स की कुल अवधि 3 वर्ष की होती है, जिसे छह  – छह महीने के 6 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है। 

इस कोर्स में विद्यार्थी को वेबसाइट डिजाइन करना, वेबसाइट को डेवलप करना, विभिन्न प्रकार की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, डाटा स्ट्रक्चर, मोबाइल एप्लीकेशन बनाना और नेटवर्किंग आदि से संबंधित विषयों पर शिक्षा प्रदान की जाती है। 

BCA KA FULL FORM HINDI

बीसीए की फुल फॉर्म Bachelor of Computer Application है। जो कि एक अंग्रेजी का शब्द है। इसको हिंदी में बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन उपचारित किया जाता है। बीसीए को हिंदी में ‘कंप्यूटर अनुप्रयोगों में स्नातक’ कहते हैं। 

दुनिया भर में हर क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हर व्यवसाय उद्योग दफ्तर स्कूल सरकारी कार्य आदि में कंप्यूटर एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। कंप्यूटर के बढ़ते प्रयोग की वजह से कंप्यूटर को ऑपरेट करने वाले लोगों की मांग में भी वृद्धि होती जा रही है। 

इन कारणों की वजह से अधिकतर छात्र कंप्यूटर शिक्षा हासिल करने में रूचि दिखाने लगे हैं। ऐसे में कंप्यूटर शिक्षा में ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स एक महत्वपूर्ण कोर्स साबित होता है। जो विद्यार्थी के भविष्य को एक सुरक्षित दिशा में लेकर जाता है। 

बीसीए कोर्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक होता है। 12वीं कक्षा में विद्यार्थी के कम से कम 45% अंक होने आवश्यक होते हैं। कुछ कॉलेज इसके लिए 60% न्यूनतम सीमा निर्धारित करते हैं। 

बारहवीं कक्षा के पश्चात इस कोर्स को 3 वर्ष में पूरा किया जा सकता है। अधिकतर कॉलेज इसके लिए सेमेस्टर सिस्टम लागू करते हैं। जिसमें प्रत्येक सेमेस्टर में 6 महीने का समय लगता है। अगर कोई विद्यार्थी बिना किसी परीक्षा में असफल हुए इसे पूरा करता है तो वह कम से कम 3 वर्ष में इस कोर्स को पूरा कर सकता है। 

विषय विशेषज्ञता की बात करें तो बीसीए कोर्स में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, वेबसाइट डेवलपमेंट, डाटा एनालिस्ट, ब्लॉकचेन डेवलपमेंट जैसी विभिन्न प्रकार की विषय विशेषज्ञता होती है। विद्यार्थी को इनमें से अपनी रूचि के अनुसार किसी एक विषय विशेषज्ञता को चुनना होता है। कोर्स के दौरान उसे चुनी गई विशेषज्ञता पर आधारित विषयों ने शिक्षा प्रदान की जाती है।

इसे भी पढ़े : PGT टीचर क्या होता है? | PGT Teacher Kaise Bane?

बीसीए की फीस ( BCA Course Fees)

बीसीए कोर्स की फीस विद्यार्थी के द्वारा चुने गए कॉलेज की सुविधाओं और कोर्स के पाठ्यक्रम के ऊपर निर्भर करती है। सरकारी कॉलेजों में प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में बीसीए कोर्स की फीस काफी कम होती है। 

सरकारी कॉलेज की बात करें तो वहां पर बीसीए कोर्स फीस ₹20000 से लेकर ₹100000 तक होती है। कुछ सरकारी कॉलेज ऐसे भी होते हैं जहां बीसीए कोर्स फीस ना के बराबर होती है। 

वहीं प्राइवेट कॉलेजों में बीसीए कोर्स फीस ₹50000 से लेकर ₹300000 तक होती है। कुछ प्राइवेट संस्थान ऐसे भी हैं जहां इस कोर्स की फीस ₹300000 से भी अधिक होती है।

उदाहरण के तौर पर नीचे कुछ कॉलेजों के नाम और उनके द्वारा ली जाने वाली बीसीए कोर्स की फीस का विवरण दिया गया है।

  • Christ University:            ₹407000
  • Banasthali Vidyapith:    ₹309000
  • Madras Christian College:   ₹102000
  • Kristu Jayanti College:      ₹228000
  • St. Joseph’s College:          ₹444000
  • Women’s Christian College:  ₹187000
  • Amity University, Noida:      ₹636000

कोर्स फीस के अलावा भी विद्यार्थी पर इस कोर्स का खर्च निर्भर करता है। कई विद्यार्थी कॉलेज के अलावा भी कंप्यूटर की अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्राइवेट कंप्यूटर कोचिंग संस्थान से ट्यूशन लेते हैं। जिस के लिए वह संस्थान मोटी रकम वसूलते हैं।

बीसीए के बाद क्या करें ( Career Options after BCA) 

बीसी कोर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए यह एक अहम सवाल बन जाता है कि आखिर बीसीए के बाद क्या करें। उनकी जानकारी के लिए बता दें कि बीसीए कोर्स को पूरा करने के पश्चात कैरियर विकल्प के रूप में उनके पास विभिन्न प्रकार के विकल्प उपलब्ध होते हैं। उनमें से किसी भी एक विकल्प का चयन कर अपना भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है। 

जो विद्यार्थी इस ग्रेजुएशन डिग्री को पूरा करने के पश्चात अग्रिम पढ़ाई हेतु अन्य कोर्स करना चाहते हैं उनके लिए प्रमुख कोर्सों के नाम निम्न है।

  • ‌ मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन  (MCA)
  • ‌ मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)
  • ‌ मास्टर इन कंप्यूटर मैनेजमेंट (MCM)
  • ‌ इनफॉरमेशन सिक्योरिटी मैनेजमेंट (ISM)
  • ‌ मास्टर इन इनफॉरमेशन मैनेजमेंट (MIM)
  • ‌ पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग (PGDM) 

इन डिग्रियों के अलावा भी और बहुत से कोर्स होते हैं, जो बीसीए कोर्स को पूरा करने के पश्चात अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए किए जा सकते हैं।

जो विद्यार्थी अग्रिम पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं तथा इस कोर्स को पूरा करने के पश्चात रोजगार के अवसर तलाशते हैं। उनके लिए भी कैरियर विकल्प के रूप में विभिन्न प्रकार के रास्ते खुले होते हैं। बीसीए कोर्स के पश्चात प्राप्त होने वाली नौकरी का विवरण आगे दिया गया है।

बीसीए के बाद प्राप्त होने वाली नौकरी (Jobs after BCA) 

बीसीए कोर्स को कंप्लीट करने के पश्चात अधिकतर रोजगार कंप्यूटर आधारित क्षेत्र में ही प्राप्त होते हैं। इस क्षेत्र में प्राप्त होने वाले रोजगार में से कुछ प्रमुख रोजगार का विवरण नीचे दिया गया है।

सॉफ्टवेयर डेवलपर (Software Developer) :

बीसीए की डिग्री के आधार पर सॉफ्टवेयर कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर के तौर पर नौकरी प्राप्त की जा सकती है। यहां सॉफ्टवेयर बनाना पुराने सॉफ्टवेयर को अपडेट करना तथा ग्राहक की सुविधा अनुसार सॉफ्टवेयर में फीचर ऐड करना इत्यादि कार्य होते हैं। 

वेब साइट डेवलपर (Website Developer) :

बीसीए कोर्स में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने के पश्चात वेबसाइट डेवलपर के तौर पर रोजगार प्राप्त किया जा सकता है जैसा कि नाम से ही पता लग रहा है इसमें वेबसाइट डिवेलप करने वेबसाइट को अनुकूलित करना आदि कार्य होते हैं इसके लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे पीएचपी जावा पाइथन आदि में अच्छी पकड़ होनी आवश्यक है

ब्लॉकचेन डेवलपर्स (Blockchain developers) :

ब्लॉकचेन तकनीक हाल ही में तेजी से विकसित हो रही है नई तकनीक होने के कारण इसकी जानकारी रखने वाले लोग बहुत कम हैं अगर आप में बीसीए के दौरान ब्लॉकचेन तकनीक की स्टडी की है तो आप कंपनियों में ब्लॉकचेन डेवलपर के तौर पर पद प्राप्त कर सकते हैं

इन जॉब्स के अलावा और भी बहुत सारी जॉब होती हैं जो बीसीए कोर्स के पश्चात हासिल की जा सकती हैं उन सभी का विवरण नीचे दिया गया है।

  • कंप्यूटर सपोर्ट सर्विस स्पेशलिस्ट (Computer Support Service Specialist) 
  • प्रोग्रामर (Programmer)
  • डिजिटल मार्केटर(Digital Marketer) 
  • डाटा साइंटिस्ट (Data Scientists) 
  • प्रोडक्ट मैनेजर (Product managers)
  • सिस्टम एडमिन(Systems Admin) 
  • नेटवर्क इंजीनियर (Network Engineer)
  • प्रोजेक्ट असिस्टेंट  (Project Assistant) 
  • साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट (Cyber Security Expert) 
  • सॉफ्टवेयर पब्लिशर (Software Publisher)

इस लिस्ट के अलावा भी और बहुत सारी जॉब्स बीसीए कोर्स के माध्यम से प्राप्त की जा सकती हैं।

बीसीए के बाद प्राप्त होने वाली सैलरी ( Salary after BCA) 

बीसीए सैलरी की बात की जाए तो भारत में औसतन ₹300000 से लेकर ₹600000 प्रति वर्ष सैलरी प्राप्त की जा सकती है। सरकारी विभाग के मुकाबले प्राइवेट विभागों में बीसीए ग्रैजुएट को अच्छे पैकेज प्राप्त होते हैं। 

प्राइवेट सेक्टर की बात करें तो शुरुआत में बीसीए ग्रैजुएट को ₹15000 से लेकर ₹25000 प्रति महीना सैलरी प्राप्त होती है। कुछ पद ऐसे भी होते हैं जहां शुरुआत में ही ₹50000 के आसपास प्रति महीना सैलरी हासिल की जा सकती है। 

यह सैलरी अनुभव के ऊपर निर्भर करती है शुरुआत में अनुभव ना होने के कारण कम तनख्वाह से शुरुआत करनी पड़ती है। जबकि कुछ एक्सपीरियंस प्राप्त हो जाने के पश्चात सैलरी में वृद्धि होती है। 

कुल मिलाकर कहें तो कंप्यूटर के क्षेत्र में बीसीए कोर्स के माध्यम से ग्रेजुएशन करना अपने भविष्य को संवारने के लिए एक अच्छा विकल्प है। 

इसे भी पढ़े : SPG कमांडो क्या होता है? | SPG कमांडो कैसे बने?

निष्कर्ष

हमारा यह आर्टिकल बीसीए कोर्स की जानकारी पर आधारित था। जिसमें आपने बीसीए क्या है के साथ बीसीए फीस, नौकरी और सैलरी से संबंधित जानकारी प्राप्त की। बीसीए पर आधारित यह आर्टिकल अब यहीं पर समाप्त होता है। 

अगर आप के मन में कोई ऐसा सवाल है जिसका उत्तर आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है। तो नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से इस प्रश्न को हम तक अवश्य पहुंचाएं हम जल्द से जल्द आपके इस प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश करेंगे। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *