Bihar ANM Syllabus 2022 | Bihar ANM Exam Pattern

Whatsapp Group Join Now

Bihar ANM भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है, आज के अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको Bihar ANM Syllabus 2022 और Bihar ANM Exam Pattern की जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं।

अगर आप भी Bihar ANM Exam की तैयारी कर रहे हैं, और परीक्षा को पास करना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आपको Bihar ANM Syllabus 2022 का पूरा सिलेबस पता हो और साथ ही आपको Bihar ANM Exam Pattern के बारे में भी जानकारी हो तभी आप परीक्षा को पास कर सकेंगे। हमारा आज का यह लेख उन सभी विद्यार्थियों के लिए मददगार साबित होगा जो Bihar ANM Exam की तैयारी कर रहे हैं इसलिए इसलिए को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Bihar ANM Exam Syllabus 2022

Bihar ANM Exam की तैयारी करने से पहले सभी विद्यार्थियों को परीक्षा के सिलेबस के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए जिससे कि उनकी तैयारी कम समय में अच्छी तरह से हो जाए और कोई भी विषय छूट ना पाए, यहां पर हम आपको Bihar ANM Exam Syllabus 2022 की जानकारी दे रहे हैं जिससे कि आपको परीक्षा के लिए काफी मदद मिलेगी।

किसी भी कंपटीशन परीक्षा की तैयारी करने से पहले उम्मीदवार को सिलेबस को अच्छे से पढ़ने और समझने की सलाह दी जाती है, जिससे कि उम्मीदवार को पता चले कि परीक्षा में कौन-कौन से विषय आ रहे हैं और उस विषय के क्या क्या टॉपिक परीक्षा में पूछे जाएंगे। Bihar ANM Exam Syllabus 2022 नीचे बताया गया है आप एक नजर में ध्यान से पढ़ें।

Analytical Aptitude

  • अंकगणित तर्क (Arithmetic Reasoning)
  • समस्या को सुलझाना (Problem Solving)
  • अंतरिक्ष विज़ुअलाइज़ेशन (Space Visualisation)
  • डेटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
  • निर्णय लेना (Decision Making)
  • समानताएँ (Similarities)
  • अंजीर श्रृंखला संकलन (Figural Series Compilation)
  • मौखिक और चित्रात्मक वर्गीकरण (Verbal and Figural Classification)

General Ability

  • सामान्य ज्ञान (General knowledge)
  • अर्थशास्त्र (Economic)
  • संविधान (Constitution)
  • इतिहास (History)
  • संस्कृति (Culture)
  • भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity)
  • भूगोल (Geography)
  • सामान्य विज्ञान (General Science)

ANM Subjects

  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग (Community Health Nursing)
  • प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल (Primary Health Care)
  • दाई का काम (Midwifery)
  • स्वास्थ्य संवर्धन (Health Promotion)
  • बाल स्वास्थ्य नर्सिंग (Child Health Nursing)
  • स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन (Health Centre Management)

Numerical Ability

  • प्रतिशत (Percentage)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • समय और कार्य (Time and Work)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • उम्र पर समस्याएं (Problems on Ages)
  • सरलीकरण (Simplification)
  • औसत (Averages)

Bihar ANM Exam 2022 Selection Procedure

Bihar ANM Exam 2022 की चयन प्रक्रिया नीचे समझाई गई है।

Bihar ANM कोर्स की परीक्षा में प्राप्तांक60 number
उच्चतर कोर्स के लिए GNM, BSC Nursing, Post BSC Nursing, MSC Nursing15 number
बिहार राज्य के सरकारी अस्पतालों में संविदा के आधार पर कार्य अनुभव के लिए 25 अंक की छूट दी जाएगी। 1 साल के अनुभव के लिए 5 अंक इसी तरह से 5 साल के अनुभव के लिए 25 अंक दिए जाएंगे।25 number
कुल अंक100

Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupClick Here

निष्कर्ष:- आज के अपने इस लेख के माध्यम से हमने आपको Bihar ANM Exam Syllabus 2022, Bihar ANM Exam Pattern 2022 की जानकारी विस्तार पूर्वक दी है उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और आप हमारे इस लेख के जरिए अपनी तैयारी अच्छे से कर सकेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *