भूमिहीन परिवार को मुफ्त में जमीन दी जाएगी : Bihar Basera Abhiyan 2023
बिहार राज्य के निवासियों के लिए सरकार ने बिहार बसेरा अभियान की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत राज्य के गरीब नागरिकों को या जिनके पास रहने के लिए जमीन नहीं है उन्हें इस अभियान के जरिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अभियान को शुरू करने की जानकारी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से दी गई है, इस योजना के माध्यम से राज्य की आम जनता को वास भूमि प्रदान की जाएगी।
Bihar Basera Abhiyan के लिए लांच किया बसेरा ऐप
आलोक कुमार मेहता जो कि बिहार राज्य के राजस्व और भूमि सुधार के मंत्री हैं, उन्होंने बसेरा ऐप लॉन्च किया है, जिससे की वास विहीन लोगों को बिहार बसेरा अभियान से जोड़ा जा सके। इस ऐप के माध्यम से राज्य के ऐसे लोगों का ब्यौरा लिया जाएगा जिनके पास भूमि नहीं है और ब्यौरा को एकत्र करके संधारित किया जाएगा।
राज्य के राजस्व कर्मचारियों को वास विहीन लोगों का पंचायत वार सर्वे करने की जिम्मेदारी दे दी गई है, जिसके लिए 30 जून तक समय सीमा भी तय कर दी गई है।
बसेरा अभियान के अंतर्गत ब्लॉक, जिला, लाभार्थी का नाम, उसके पति का नाम, बच्चों का नाम आदि जैसी जानकारियों को एकत्रित कर ऐप में सुरक्षित किया जाएगा। इस अभियान को जल्द से जल्द लागू करने के लिए ही सरकार ने ऐप लॉन्च कर प्राथमिकता प्रदान की है।
Bihar Basera Abhiyan का लाभ किसे दिया जाएगा
बिहार सरकार द्वारा चलाए गए इस अभियान का लाभ राज्य के वासविहीन लोगों को दिया जाएगा, जिनके पास रहने के लिए जमीन नहीं है ताकि उनको ये सुविधा देकर राज्य की स्थिति में सुधार लाया जा सके और उनके जीवन को भी आसान बनाया जा सके। इस अभियान के तहत सरकार लाभार्थी की कैटेगरी तैयार की है।
Bihar Basera Abhiyan के तहत जमीन किस प्रकार की होगी
इस अभियान के लिए सरकार की तरफ से पांच प्रकार की भूमि को चुना गया है, रैयती जमीन पर रह लोगों का बीपीपीएचटी का पर्चा, भूदान से मिली हुई, लैंड सीलिंग से मिली भूमि, गैरमजरुआ ख़ास व आम भूमि को वासविहीन लोगों के बीच बांटा जाएगा।
प्रदेश में जहां भी इस प्रकार की भूमि उपलब्ध है सरकार द्वारा उसे खरीदा जाएगा और फिर 5 -5 डी जमीन लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी और उन्हें समूह में बसेरा दिया जाएगा।