|

राजस्थान : चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना 2023 – Chiranjeevi Yojana Rajasthan

राज्य के कमजोर वर्ग के नागरिक जो आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अपनी बीमारी का सही से इलाज नहीं करा पाते उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की शुरुआत की है।

Chiranjeevi Yojana Rajasthan

इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा कमजोर वर्ग और गरीब लोगों का स्वास्थ्य खराब होने पर निशुल्क इलाज कराया जाएगा साथ ही यदि दुर्घटना के कारण किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपए तक का बीमा कवर दिया जाएगा।

चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का उद्देश और लाभ

राजस्थान सरकार का इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं हेतु दुर्घटना बीमा कवर प्रदान करना है, ताकि राज्य के किसी भी व्यक्ति को उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण इलाज के लिए परेशान ना होना पड़े। इस योजना के तहत लाभ लेकर राज्य के निवासी सुविधाजनक अपना इलाज करवा सकते हैं। इस योजना के तहत आप मृत्यु के 90 दिन के अंदर बीमा कवर के लिए क्लेम कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना हेतु मापदंड और जरूरी दस्तावेज

  • राजस्थान राज्य के मूल निवासी को ही योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • किसी परिवार में दो मृत्यु पर भी 10 लाख का ही बीमा मिलेगा।
  • चिरंजीवी कार्ड धारक परिवार का जनाधार कार्ड उसके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।

इसके अलावा लाभार्थी के पास आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, आयु पत्र, निवास पत्र, चिरंजीवी कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेज होने चाहिए।

चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें, अब आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाएगा पूछी हुई जानकारी को दर्ज करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा जहां पर आपको SSO ID के विकल्प पर क्लिक करना है और फिर अपनी आईडी संख्या दर्ज करनी है।
  • इसके बाद रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक कर देना है इस तरह से आप का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *