क्रिया MCQ Class 10 Kriya ke Question Answer
Q.1 निम्नलिखित में से किस विकल्प में नामधातु क्रिया है?
(a) हँसना
(b) चलता
(c) पढ़ाई
(d) हथियाना
Q.2 निम्नलिखित में से किस विकल्प में एकर्मक क्रिया का उदाहरण है?
(a) पिताजी बच्चों को क्रिकेट सिखाते हैं।
(b) रमेश सुरेश को पत्र लिखता है।
(c) मोहन मोहिनी को पाँच सौ रुपये देता है।
(d) मनीषा सोनल को पुस्तक पढ़ाती है।
Q.3 निम्नलिखित वाक्य में कोनसी क्रिया है? “गोपाल फुटबॉल खेलता है।”
(a) संयुक्त क्रिया
(b) सामान्य क्रिया
(c) पूर्वकालिक क्रिया
(d) सजातीय क्रिया
Q.4 “हवा चल रही है।” वाक्य में प्रयुक्त क्रिया है-
(a) संयुक्त क्रिया
(b) सकर्मक क्रिया
(c) अकर्मक क्रिया
(d) सहायक क्रियां
Also read: क्रिया MCQ Class 8
Q.5 निम्नलिखित वाक्य में कोनसी क्रिया है? “निधि की मम्मी खाना पकाएगी।”
(a) सामान्य भविष्यत् कालिक क्रिया
(b) संभाव्य भविष्यत् कालिक क्रिया
(c) आज्ञार्थक भविष्यत् कालिक क्रिया
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q.6 निम्नलिखित में से किस विकल्प में प्रेरणार्थक क्रिया का उदाहरण है?
(a) राम के दादाजी खाना खाकर घूमने गए।
(b) रमेश सुरेश को पत्र लिखता है।
(c) नेहरू जी जेल से पत्र लिखा करते थे।
(d) कृष्ण सोनल से खाना पकवाता है।
Q.7 निम्नलिखित वाक्य में कोनसी क्रिया है? “भाई बहन को पाँच सौ रुपये देता है।”
(a) अकर्मक क्रिया
(b) सामान्य क्रिया
(c) सकर्मक क्रिया
(d) संयुक्त क्रिया