विशेषण worksheet Class 8 Visheshan MCQ Quiz in Hindi with answers

Visheshan MCQ Quiz in Hindi

Q.1 निम्नलिखित में से किस विकल्प में सार्वनामिक विशेषण का उदाहरण है?

(a) मेरे पड़ौस में रहने वाली औरत झगड़ालू है।

(b) वह लड़का मेरा भाई है।

(c) मेरे घर के सामने वाली लड़की सुंदर है।

(d) रमेश का मित्र सुरेश मेहनती लड़का है।

Q.2 “बहुत सुंदर लड़की।” वाक्य में विशेष्य है-

(a) बहुत

(b) सुंदर

(c) लड़की

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q.3 ‘चौगुना’ शब्द में विशेषण का प्रकार है-

(a) गणनावाचक

(b) क्रमवाचक

(c) समुदायवाचक

(d) आवृत्तिवाचक

Q.4 निम्नलिखित में से क्रिया से बना विशेषण नहीं है-

(a) ऊपरी

(b) खाऊ

(c) हँसोड़ा

(d) तैराक

Q.5 निम्नलिखित में से सर्वनाम से बना विशेषण शब्द है-

(a) दैनिक

(b) दयालु

(c) धार्मिक

(d) तेरा

Q.6 ‘चारों’ शब्द में विशेषण का प्रकार है-

(a) गणनावाचक विशेषण

(b) क्रमवाचक विशेषण

(c) समूहवाचक विशेषण

(d) आवृत्तिवाचक विशेषण

Q.7 “राम सरल स्वभाव का व्यक्ति है।” वाक्य किस विशेषण का उदाहरण है?

(a) संख्यावाचक विशेषण

(b) गुणवाचक विशेषण

(c) परिमाणवाचक विशेषण

(d) संकेतवाचक विशेषण

Q.8 ‘निकट’ शब्द की उत्तरावस्था होगी-

(a) निकटता

(b) निकट

(c) निकटतर

(d) निकटतम

Q.9 “अत्यंत चालाक बंदर।” वाक्य में प्रयुक्त विशेष्य है-

(a) अत्यंत

(b) चालाक

(c) a व b दोनों

(d) बंदर

Q.10 “यहाँ से दो किलोमीटर बाद तुम्हें एक हरा-भरा बगीचा दिखाई देगा।” इस वाक्य में कौन-कौन से विशेषण प्रयुक्त हुए हैं?

(a) अनिश्चित परिमाणवाचक, निश्चित संख्यावाचक विशेषण

(b) अनिश्चित संख्यावाचक, गुणवाचक विशेषण

(c) गुणवाचक, निश्चित संख्यावाचक विशेषण

(d) संकेतवाचक, अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण

Q.11 “आज भी देश में लाखों लोग भुखमरी के शिकार हैं।” वाक्य में प्रयुक्त विशेषण है-

(a) गुणवाचक विशेषण

(b) परिमाणवाचक विशेषण

(c) सार्वनामिक विशेषण

(d) संख्यावाचक विशेषण

Q.12 निम्नलिखित में से उत्तमावस्था का उदाहरण है-

(a) सुनीता सुन्दर है।

(b) सुनीता सबसे सुन्दर है।

(c) सुनीता विनीता से सुन्दर है।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q.13 “थोड़ा शहद लेकर इधर आओ।” वाक्य में प्रयुक्त विशेषण है-

(a) परिमाणवाचक विशेषण

(b) सार्वनामिक विशेषण

(c) संख्यावाचक विशेषण

(d) गुणवाचक विशेषण

Q.14 निम्नलिखित में से किस विकल्प में संख्यावाचक विशेषण का उदाहरण नहीं है?

(a) पाँच पुस्तकें।

(b) कुछ बच्चे ।

(c) बहुत बकरियाँ।

(d) चार किलो चावल ।

Similar Posts