|

डायोड क्या है? | What Is Diode And Types Of Diodes

आज का हमारा यह पोस्ट विज्ञान पढ़ने वाले छात्रों के लिए बहुत ही मददगार साबित होने वाला है क्योंकि आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको डायोड क्या है, डायोड कितने प्रकार का होता है | What is diode and types of diodes, इसके उपयोग, इसके क्या फायदे हैं, से जुड़ी सभी संबंधित जानकारी प्रदान करने वाले हैं। यदि आप भी विज्ञान के छात्र हैं और आपको डायोड विषय समझना है तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।

What Is Diode And Types Of Diodes
What Is Diode And Types Of Diodes

डायोड क्या है | What is diode?

डायोड एक प्रकार का सेमीकंडक्टर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जिसकी मदद से करंट का फ्लो एक ही दिशा में होता है। इसे सेमीकंडक्टर सिलिकॉन और जर्मेनियम का इस्तेमाल करके बनाया जाता है, इसकी रोड में दो electrode होते हैं जिसे हम anode और cathode से जानते हैं, anode यानी की पॉजिटिव टर्मिनल और cathode यानी की नेगेटिव टर्मिनल, मार्केट में डायोड अलग-अलग साइज में आता है। डायोड में करंट हमेशा anode से cathode की तरफ फ्लो करता है।

डायोड के करण अब सभी इलेक्ट्रिक कंपोनेंट पहले के मुकाबले काफी बेहतरीन हो गए हैं, डायोड का साइज कितना बड़ा होगा उसमें करंट की रेटिंग उतनी ज्यादा होगी, इसका इस्तेमाल ज्यादातर सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के सर्किट को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है हालांकि इसका इस्तेमाल एसी करंट को डीसी करंट में कन्वर्ट करने के लिए भी किया जाता है।

डायोड कितने प्रकार का होता है | types of diode

डायोड को उनके इस्तेमाल के आधार पर कई तरह से बांटा गया है यहां पर हम आपको इसके कुछ प्रकार बताने जा रहे हैं।

  • Small signal diode
  • Zener diode
  • Large signal diode
  • Avalanche diode
  • Gunn diode
  • TVS Diode
  • Laser diode
  • Constant current diode
  • Varactor diode
  • Schottky Diode
  • Super barrier diode
  • Shockley diode
  • Step recovery diode
  • Tunnel diode
  • PIN Diode
  • Gold doped diode
  • Vacuum diode
  • Crystal diode
  • Photo diode
  • Peltier diode

डायोड के इस्तेमाल | Uses Of Diode

  • इसका इस्तेमाल सबसे पहले रेडियो डिमोजुलेशन के लिए किया गया था।
  • इसका इस्तेमाल पावर कंजप्शन के लिए किया जाता है और यह एसी करंट को डीसी करंट में ट्रांसफार्म करता है।
  • इसका इस्तेमाल टेंपरेचर को मापने वाले उपकरण की तरह भी किया जाता है।
  • इसका उपयोग ओवर वोल्टेज से बचाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा ionising radiation detector, logic gates के लिए भी डायोड का उपयोग किया जाता है।

डायोड के फायदे | benefits of diode

  • डायोड करंट के फ्लो को कंट्रोल करने में मददगार होते हैं।
  • यह सभी इलेक्ट्रिक कंपोनेंट को रिवर्स वोल्टेज से बचाते हैं।
  • Zener diode की सहायता से इलेक्ट्रॉनिक सर्किट बनाना बहुत ही आसान हो जाता है।
  • सभी डायोड आकार में कंपैटिबल और कंपैक्ट होते हैं।

यह भी पढ़ें: लोकोमोटर विकलांगता क्या है?

निष्कर्ष:आज के अपने इस पोस्ट में हमने आपको डायोड क्या है, डायोड कितने प्रकार का होता है | What is diode and types of diodes, के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की, उम्मीद करते हैं आपको हमारा आज का पोस्ट पसंद आया होगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *