पारिस्थितिकी MCQ Ecology Question in Hindi
Q.1 जैविक घटकों में शामिल है-
(a) उत्पादक, उपभोक्ता और अपघटक
(b) केवल उपभोक्ता
(c) केवल उत्पादक
(d) केवल उत्पादक और उपभोक्ता
Q.2 पारिस्थितिक तंत्र के दो घटक है-
(a) पौधे व जन्तु
(b) खरपतवार व पेड़
(c) जैविक व अजैविक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q.3 पारिस्थितिकी तंत्र का महत्त्व निहित है-
(a) पदार्थों का चक्रण
(b) ऊर्जा का प्रवाह
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q.4 पारिस्थितिक तंत्र शब्द सर्वप्रथम किसने दिया ?
(a) वेवर व क्लेमेंटस
(b) ए. जी. टेन्सले
(c) आर. मिश्रा
(d) ई.पी. ओडम
Q.5 मांसाहारी है-
(a) सामान्यतः प्राथमिक उपभोक्ता
(b) सामान्यतः द्वितीयक उपभोक्ता
(c) सामान्यतः द्वितीयक या तृतीयक उपभोक्ता
(d) सामान्यतः जैव अपघटक
Q.6 पारिस्थितिकी पिरामिड सर्वप्रथम किसके द्वारा खींचा गया था?
(a) ओडम
(b) हैकल
(c) एल्टॉन
(d) वेवर
Q.7 खनिजों के ग्रहण, धारण तथा निर्गमन का अध्ययन किसमें किया जाता है?
(a) खाद्य शृंखला
(b) ऊर्जा प्रवाह
(c) जैव-भू-रासायनिक चक्रण
(d) उपर्युक्त सभी
Q.8 वायुमण्डल में ऑक्सीजन स्तर किसके कारण होता है?
(a) ओजोन का क्षरण
(b) प्राथमिक उत्पादकों द्वारा प्रकाश संश्लेषण
(c) कोयले का जलना
(d) प्राथमिक उपभोक्ताओं की जनसंख्या में वृद्धि