EPF Interest: पीएफ अकाउंट में कब आएगा पैसा? घर बैठे ऐसे चेक करें अकाउंट बैलेंस
Whatsapp Group Join Now
ऑर्गेनाइज सेक्टर के अंतर्गत काम करने वाले एम्प्लॉय के लिए बड़ी खुशखबरी, क्योंकि सरकार द्वारा उनके खाते में जल्द ही ब्याज का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। एम्प्लॉय प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए 8.15 फीसदी ब्याज दर दिया जाएगा जिसके लिए वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।
मीडिया रिपोर्ट और सूत्रों के मुताबिक इस फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में EPF धारकों के खाते में ब्याज का पैसा जल्दी ट्रांसफर किया जाएगा।
अगस्त के महीने में आएगा पैसा
पिछले वर्ष ब्याज का पैसा ट्रांसफर करने में लंबा वक्त लिया गया था, दरअसल सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन के कारण खाताधारकों को पैसा देर से मिला था। लेकिन इस बार वित्त मंत्रालय की तरफ से जल्द ही अधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी और अगस्त महीने में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फाइनेंशियल ईयर में करीब सात करोड़ खाताधारकों को ब्याज का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा जिसकी सूचना मार्च के महीने में ही दी गई थी।
Also read: हेलमेट होने पर भी कट सकता है ₹1,000 का चालान
EPFO खाताधारकों के खाते में जमा की गई धनराशि को कई जगह पर निवेश करता है और कुछ निवेश से हुई कमाई का एक हिस्सा अकाउंट होल्डर को ब्याज के तौर पर प्रदान करता है, आपको पता होगा कि कर्मचारी की बेसिक सैलरी में से 12 प्रतिशत कटौती ईपीएफ खाते हेतु की जाती है।
घर बैठे चेक करें ब्याज का पैसा
आपको अपना पैसा चेक करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठकर ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बैलेंस चेक कर सकते हैं, जिसके लिए आपको वेबसाइट पर विजिट करना है और फिर ई पासबुक के विकल्प को चुनना है और फिर अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना है जिसके बाद आप के खाते की जानकारी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।
उमंग ऐप से चेक करें पैसा
आप चाहे तो सरकार द्वारा लांच किए गए उमंग ऐप के जरिए भी पैसा चेक कर सकते हैं इसके लिए ऐप को इंस्टॉल करके अपना नंबर डालकर रजिस्टर करना है। इसके बाद मेन्यू में सर्विस डायरेक्टरी के सेक्शन पर ईपीएफओ सर्च करके उसे पर क्लिक करना है और फिर व्यू पासबुक के विकल्प को चुन कर अपना यूएएन नंबर दर्ज करना है।