काल हिंदी व्याकरण प्रश्न MCQ Class 6 Hindi kaal mock Test with Answers
Q.1 “यदि वह समय पर जाता तो गाड़ी मिल जाती।” वाक्य में प्रयुक्त कौन-सा काल है?
(a) पूर्ण भूतकाल
(b) संदिग्ध भूतकाल
(c) हेतु हेतुमद् भूतकाल
(d) अपूर्ण भूतकाल
Q.2 निम्नलिखित में से अपूर्ण वर्तमान काल का उदाहरण है-
(a) लड़कियाँ खाना खा रही हैं।
(b) राम तू इधर आ।
(c) वे खेलते होंगे।
(d) लड़कियाँ पढ़ती हैं।
Q.3 “अनवर गया होगा।” वाक्य में प्रयुक्त काल है-
(a) सामान्य भूतकाल
(b) संदिग्ध भूतकाल
(c) पूर्ण भूतकाल
(d) अपूर्ण भूतकाल
Q.4 “अविनाश ने गाना गाया।” वाक्य में प्रयुक्त काल है-
(a) आसन्न भूतकाल
(b) पूर्ण भूतकाल
(c) सामान्य भूतकाल
(d) अपूर्ण भूतकाल
Q.5 “अभी-अभी परीक्षा परिणाम आया है।” वाक्य में प्रयुक्त काल है-
(a) सामान्य भूतकाल
(b) आसन्न भूतकाल
(c) पूर्ण भूतकाल
(d) हेतु हेतुमद् भूतकाल
Q.6 निम्नलिखित में से किस विकल्प में संभाव्य भविष्य काल का वाक्य है?
(a) बच्चे होली मनाएँगे।
(b) अच्छे स्वास्थ्य हेतु ताजे फल खाइएगा।
(c) गुंजन ने पाठ पढ़ लिया होगा।
(d) अब, मैं यहाँ से जाऊँ।
Q.7 “छात्रवृत्ति मिलेगी तो वह आगे पढ़ेगा।” वाक्य किस काल से संबंधित है?
(a) संभाव्य वर्तमान काल
(b) हेतु हेतुमद् भूतकाल
(c) हेतु हेतुमद् भविष्य काल
(d) अपूर्ण भूतकाल
Q.8 निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य संदिग्ध भूतकाल से संबंधित है?
(a) बच्चे कमरे में सोये हुए थे।
(b) मेघना स्कूल गई थी।
(c) भारत ने मैच जीत लिया होगा।
(d) बच्चों ने खाना खाया है।
Q.9 “वे विवाह में सम्मिलित होने शायद जयपुर जाएँ।” वाक्य का संबंध किस काल से है?
(a) संदिग्ध भूतकाल
(b) संभाव्य भविष्य काल
(c) सामान्य भविष्य काल
(d) संभाव्य भूतकाल
Q.10 “शायद आपका ध्यान टी.वी. में हो।” वाक्य में प्रयुक्त काल है-
(a) सामान्य वर्तमान काल
(b) अपूर्ण वर्तमान काल
(c) संदिग्ध वर्तमान काल
(d) संभाव्य वर्तमान काल