काल हिंदी व्याकरण प्रश्न MCQ Class 7 Kaal Hindi Questions

Kaal Hindi Questions

Q.1 “सुरेश दिल्ली गया था।” वाक्य में प्रयुक्त काल है-

(a) पूर्ण भूतकाल

(b) आसन्न भूतकाल

(c) अपूर्ण भूतकाल

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q.2 निम्नलिखित में से किस विकल्प में संभाव्य भविष्य काल का उदाहरण है-

(a) शायद आपका ध्यान फोन में हो।

(b) आप सभी मनाली घूमने गए होंगे।

(c) शायद आपको कल जोधपुर आना हो।

(d) आप लिख रहे होंगे।

Q.3 “हो सकता है, मैं कल नहीं आऊँ।” वाक्य किस काल का उदाहरण है?

(a) सामान्य भविष्य काल

(b) संभाव्य भविष्य काल

(c) हेतु हेतुमद् भविष्य काल

(d) आज्ञार्थक भविष्य काल

Q.4 “मैंने पुस्तक खरीदी थी।” वाक्य में प्रयुक्त काल है-

(a) संदिग्ध भूतकाल

(b) पूर्ण भूतकाल

(c) अपूर्ण भूतकाल

(d) आसन्न भूतकाल

Also read: पर्यायवाची शब्द MCQ Class 8

Q.5 “वे रोज व्यायाम करते होंगे।” वाक्य में प्रयुक्त काल है-

(a) अपूर्ण वर्तमान काल

(b) सामान्य वर्तमान काल

(c) संदिग्ध वर्तमान काल

(d) संभाव्य वर्तमान काल

Q.6 “आ/ई/ए+होगा/होगी/होंगे” किस काल की पहचान है?

(a) संभाव्य वर्तमान काल

(b) संदिग्ध वर्तमान काल

(c) संदिग्ध भूतकाल

(d) अपूर्ण भूतकाल

Q.7 ‘ज्योति तुम खाना पकाओ।” वाक्य में प्रयुक्त काल है-

(a) सामान्य वर्तमान काल

(b) अपूर्ण वर्तमान काल

(c) आज्ञार्थक वर्तमान काल

(d) संदिग्ध वर्तमान काल

Q.8 निम्नलिखित में से किस विकल्प में अपूर्ण भूतकाल का उदाहरण है?

(a) संतोष लखनऊ गया होगा।

(b) संतोष पत्र लिख रहा था।

(c) संतोष दिल्ली गया था।

(d) संतोष जोधपुर गया है।

Similar Posts