देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक को मात्र ₹1999 में करें प्री बुक
ईवी स्टार्टअप मैटर कंपनी ने हाल ही में अपनी और देश की नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एरा को लॉन्च किया है, और Matter Area की पी बुकिंग करने का घोषणा किया है।
देशभर में लगभग 25 शहरों और जिलों में इसका बुकिंग होगा जो कि 17 मई से शुरू किया गया है। Matter Area का प्री बुकिंग Flipkart, matter.in और otocapital.in वेबसाइट पर जाकर आप कर सकते हैं।
Matter Area की प्री-बुकिंग
अगर आप Matter Area लेना चाहती हैं तो इसके पी-बुकिंग में देर ना करें क्योंकि इसके पहले 9,999 ग्राहकों को ₹5,000 का स्पेशल प्राइस बेनिफिट दिया जाएगा। शुरू के 9,999 ग्राहक इस बाइक को महज ₹1,999 देकर बुक कर सकते हैं।
इसके बाद 10,000 से लेकर 29,999 के बीच प्री बुक करवाते हैं तो सभी ग्राहकों को ₹2,500 का स्पेशल बेनिफिट मिलेगा लेकिन ग्राहक को इस दौरान ₹2,999 में Area को बुक करना होगा।
इसके बाद ₹3,999 में Matter Area की प्री बुकिंग करवाई जाएगी। प्री बुकिंग को कैंसिल करवाने पर आपका पूरी तरह से रिफंड वापस हो जाएगा।
Matter Area का प्री-बुकिंग कैसे करें?
ग्राहक Matter Area की प्री-बुकिंग flipkart.com, matter.in और otocapital.in जैसे वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। अगर आप इस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसकी प्री बुकिंग करते हैं तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले matter.in को खोलें।
- इसके अंदर फ्री बुक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपनी लोकेशन अपनी वेरिएंट और पसंदीदा कलर का चयन करें।
- महत्वपूर्ण डिटेल्स और इंफॉर्मेशन भरे।
- प्री बुकिंग प्रोसेस को पूरा करने के लिए इसका प्री बुकिंग अमाउंट का भुगतान करें।
Matter Area की कीमत और कुछ जरूरी बातें।
Matter Area की शुरुआती कीमत ₹1,43,999 रखा गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में चार स्पीड हाइपर्शिफ्ट गियर दिया गया है। यह बाइक मात्र 6 सेकंड में जीरो से 60 किलोमीटर प्रति आवर की स्पीड पकड़ सकती है।
यह बाइक मात्र 25 पैसे प्रति किलोमीटर की डर से माइलेज देती है। Matter Area में लिक्विडकूल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह कम से कम 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। साथ ही इस बाइक में साथ टच स्क्रीन से स्तं भी दिया गया है।