[2022] मीशो एप से पैसे कैसे कमाए – How to Earn Money from Meesho App in Hindi
इस बात में कोई दो राय नहीं है की वर्तमान समय में लोगो में घर बैठे हुए इंटरनेट से पैसे कमाने का क्रेज बढ़ गया है। आज से कुछ सालो पहले लोगो को यह एक कल्पना मात्र लगता था लेकिन क्युकी अब कई लोग ऐसा कर रहे है तो हर कोई यह समझ चूका है की इंटरनेट से पैसे कमाए जा सकते है।
इंटरनेट से पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका मीशो एप्प भी है। अगर आप नहीं जानते की ‘मीशो एप से पैसे कैसे कमाए’ (How to Earn Money from Meesho App in Hindi) तो यह लेख पूरा पढ़े।
मीशो एप क्या है – What is Meesho App in Hindi?
इस लेख में हम मीशो एप से पैसे कैसे कमाये के विषय पर हम विस्तार से बात करेंगे लेकिन उसके लिए यह जानना भी जरूरी है की आखिर मीशो एप क्या है? तो जानकारी के लिए बता दे की मीशो एप एक लोकप्रिय रिसेलर एप्प है जो लोगो को मीशो के प्लेटफॉर्म पर मौजूद प्रोडक्ट्स को बिकवाने पर कमीशन देता है। रिसेलर प्लेटफॉर्म के बारे में खास बात यह है की इसमें कमीशन निर्धारित नहीं रहता।
यानि की जिस तरह से एफिलिएट मार्केटिंग में लोगों को दुसरो के प्रोडक्ट्स को बिकवाने पर एक फिक्स कमीशन मिलता है, उस तरह से मीशो एप्प पर नहीं होता। यहाँ रिसेलर खुश यह डिसाइड कर सकता है की वह कितना पैसा कमायेगा।
यानि की अगर कोई व्यक्ति 300 रूपये के प्रोडक्ट को 350 में बिकवाता है तो वह 50 रुपये कमाता है और अगर कोई व्यक्ति 300 रूपये के प्रोडक्ट को 800 में बिकवाता है तो वह 500 रूपये कमाता है।
मीशो एप की स्थापना साल 2015 में एक बेहतरीन आईडिया के चलते विदित और संजीव बरनवाल के द्वारा की गयी थी जो आईआईटी से संबंध रखते है। इस एप्प के द्वारा ऑनलाइन प्रोडक्ट्स को बिकवाकर कई लोगो को पैसे कमाने का मौका मिला।
कोई भी व्यक्ति मीशो एप्प पर अपना अकाउंट बनाकर आसानी से एप्प पर मौजूद प्रोडक्ट्स को बिकवाकर कमीशन के रूप में पैसा कमाना शुरू कर सकता है।
इसे भी पढ़े: 2022 में ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए | Blogging Se Paise Kaise Kamaye
मीशो एप कैसे काम करता है – How Meesho App Works in Hindi?
मीशो एप से पैसे कैसे कमाए (How to Earn Money from Meesho App in Hindi) के विषय में जानने से पहले आपका यह जानना जरूरी है की आखिर मीशो एप कैसे काम करता है? तो जानकारी के लिए बता दे की मीशो एप्प एक रिसेलर प्लेटफॉर्म है।
इस प्लेटफॉर्म पर हजारो की तादात में प्रोडक्ट्स उपलब्ध है जो विभिन्न होलसेलर्स के द्वारा प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवाए जाते है। इन प्रोडक्ट्स को बिकवाने पर लोगो को कमीशन दी जाती है।
मीशो एप्प पूरी तरह से डिजिटली काम करता है। यानि की इस एप्प से घर बैठे हुए पैसे कमाए जा सकते है। जब आप इस एप्प पर रजिस्टर करके प्रोडक्ट्स बेचते हो तो वह प्रोडक्ट्स आपके नाम से ही ग्राहकों के पास जाते है।
आप जो भी नाम अपने बिजनेस का तय करोगे और जो भी कीमत उस प्रोडक्ट की होगी, उसी नाम से और उसी कीमत के बिल के साथ मीशो एप्प आपके ग्राहक को प्रोडक्ट डिलीवर करेगा।
यानि की कुल मिलाकर मीशो एप्प आपको ट्रेडिंग करने का काम देता है लेकिन यहाँ आपको किसी तरह की कोई इन्वेस्टमेंट नहीं करनी होती। आप होलसेलर्स के प्रोडक्ट्स को ग्राहक ढूंढ़कर अपने हिसाब से उन्हें अपनी मनचाही कीमत पर बचकर बिच में पैसा बना सकते हो।
प्रोडक्ट को डिलीवर करने से लेकर ग्राहक तक उसे पहुंचाने का काम मीशो ही करेगा। यानि की आपका काम केवल ग्राहकों को ढूंढ़कर उन्हें प्रोडक्ट बेचने का होगा।
मीशो एप के फीचर्स – Features of Meesho App in Hindi
मीशो एप्प पैसे कमाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है और मीशो एप से पैसे कमाए के विषय में हम आपको पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे लेकिन उसके लिए पहले आपको मीशो एप के फीचर्स के बारे में जानना होगा।
क्योंकि बिना किसी एप के फीचर के बारे में जाने उससे पैसे कमाने की सोचना कल्पना मात्र है। ऐसे में अगर मीशो एप के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो मीशो एप के महत्वपूर्ण फीचर्स कुछ इस प्रकार है:
WhatsApp Business Catalog : मीशो एप्प पर प्रोडक्ट्स बिकवाकर पैसा कमाने वाले अधिकतर लोग मीशो पर मौजूद प्रोडक्ट्स को अपने व्हाट्सएप कांटेक्ट को प्रमोट करके ही उन्हें दिखाते हैं और अपना कमीशन बनाते हैं। ऐसे में मीशो लोगो को WhatsApp Business Catalog फीचर देकर सीधे उन्हे पुरे केटलॉग को व्हाट्सएप कांटेक्ट को साझा करने की सुविधा देता है जिससे कि लोग आसानी से प्रोडक्ट बिकवा सकें।
Catalog Sharing Feature : शुरुआत में मीशो एप केवल व्हाट्सएप पर प्रोडक्ट कैटालॉग साझा करने की सुविधा देता था लेकिन वर्तमान समय में मीशो एप पर मौजूद केटलॉग शेयरिंग फीचर के द्वारा किसी भी सोशल मीडिया एप्लीकेशन या फिर प्लेटफार्म पर आसानी से लोग मीशो पर मौजूद प्रोडक्ट कैटलॉग शेयर कर सकते हैं। यानी कि इस फीचर का लाभ उठाते हुए आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को मोनेटाइज कर सकते है।
Earn through referrals : काफी सारे लोगों को लगता होगा कि मीशो एप्प से पैसे कमाने के लिए प्रोडक्ट को बिकवाना जरूरी है लेकिन सच तो यह है की आप अन्य तरीको से भी इस एप्प से पैसे कमा सकते हो जिनमे से एक तरीका यह है की आप मीशो एप्प को अन्य लोगो को रेफेर करके इससे पैसे कमा सकते हो। ख़ास बात यह है की इसमें आपको कमीशन में पैसा मिलेगा यानि की आपका रेफेरल जितना भी कमाएगा, आपको उसमे कमीशन मिलेगी।
Earn Bonuses by Extra Sales : मीशो एप्प के कई लोकप्रिय फीचर्स में से एक फीचर यह भी है की कोई भी व्यक्ति इस एप्प का उपयोग करते हुए अगर अच्छी सेल्स करवाए तो कम्पनी के द्वारा उसे एक्सट्रा बोनस दिए जाते है।
यानि की अगर आप मीशो एप्प पर एक्टिव रहते हो और अच्छी सेल्स करवाते हो तो आप मीशो की नजर में एक अच्छे रिसेलर बन जाते हो जिसके बाद मीशो आपको कई तरह के बोनस देता है।
Earn Commission on Every Sale : मीशो एप के बारे में सबसे खास बात यह है की आपको प्रत्येक सेल पर कमीशन प्राप्त करने का मौका मिलता है। यानि की आप जितनी भी सेल पर मीशो एप्प पर करोगे अर्थात जितने भी प्रोडक्ट मिशो एप्प से बिकवाओगे, उतना ही आपको कमीशन भी मिलेगा। प्रत्येक सेल की कमीशन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। यानि की यहाँ आपकी कमाई पर कोई लिमिट नहीं है।
Filter Option : मीशो एप्प के बारे में एक खास बात यह भी है की यह आपको फ़िल्टर ऑप्शन प्रदान करता पहै जो आपकी सेल्स को काफी हद तक इंक्रीज करता है। लेकिन कैसे? दरअसल मीशो एप्प पर हजारो प्रोडक्ट्स उपलब्ध है।
लेकिन आपके ग्राहकों को क्या पसंद है यह केवल आप ही जानते है और आपके ग्राहकों को जो प्रोडक्ट पसंद होते है, उन्हें ढूंढ़ने में मीशो एप आपकी मदद करता है।
COD and Online Payment Availability : पिछले कुछ सालो में तेजी से हुई डिजिटलाइजेशन की वजह से आज के समस्य में लोग ऑनलाइन एडवांस पेमेंट करने में थोड़े कम्फर्टेबल जरूर है लेकिन आज भी अधिकतर लोग कॅश ऑन डिलीवरी ही पसंद करते है। ऐसे में अगर आप मीशो एप्प से प्रोडक्ट्स बेचते हो तो खास बात यह रहेगी की आपके ग्राहक सीओडी और ऑनलाइन पेमेंट दोनों ही कर पाएंगे।
Commissions you want : अधिकतर एप्प्स जो एफिलिएट मार्केटिंग आदि के द्वारा ग्राहकों को पैसे कमाने का मौका देते है वह मुख्य रूप से ग्राहकों को एक निर्धारित कमीशन ही देते है जो अधिकतर 2 से 5 प्रतिशत तक होती है लेकिन Meesho App के मामले में ऐसा नहीं है क्युकी इस एप्प में आप मुख्य कीमत के ऊपर जितनी कीमत में प्रोडक्ट बेचोगे, वह आपका कमीशन होगा।
मीशो एप से पैसे कैसे कमाए – How to Earn Money from Meesho App in Hindi
अब क्युकी हम आपको बता चुके है की मीशो एप क्या है और मीशो एप कौन कौनसे फीचर्स ऑफर करता है तो ऐसे में अब आपका यह जानना भी जरूरी है की आखिर मीशो एप से पैसे कैसे कमाए (How to Earn Money from Meesho App in Hindi)? तो जानकारी के लिए बता दे की मीशो एप से पैसे कमाने के मुख्य रूप से 3 तरिके है और वह तीनो तरिके कुछ इस प्रकार है:
प्रोडक्ट्स बिकवाकर पैसे कमाए: मीशो एप से पैसे कमाने का मुख्य तरीका इस एप से प्रोडक्ट बिकवा दे कमीशन के रूप में पैसा कमाना है। इस ऐप पर हजारों की तादाद में प्रोडक्ट्स मौजूद है तो ऐसे में अगर आप उन प्रोडक्ट्स के लिए ग्राहक लाकर उन प्रोडक्ट्स को बिकवाते हो तो प्रत्येक प्रोडक्ट पर कमीशन कमा सकते हो। खास बात यह है कि आप जितनी अधिक कीमत में प्रोडक्ट को बिक्वाओगे आपको उतना ही अधिक पैसा मिलेगा।
मीशो एप को रेफेर करके पैसे कमाए: मीशो एप से पैसे कमाने के कई तरीकों में से एक बेहतरीन तरीका इस ऐप को रेफर करके पैसे कमाना भी है। दरअसल जब आप इस ऐप को किसी अन्य व्यक्ति को रेफर करते हो तो वह व्यक्ति भी इस एप्प का उपयोग करते हुए पैसे कमाता है। जब वह व्यक्ति इस ऐप का उद्योग करते हुए पैसे कमाता है तो उसकी कमाई का कुछ भाग आपको भी मिलता है। इस तरह से आप एप्प से अच्छा पैसा कमा पाते हो।
मीशो एप्प पर अपने प्रोडक्ट्स प्रमोट करके पैसा कमाए: अगर आप किसी चीज के होलसेलर हैं तो आप विषय पर अपने प्रोडक्ट को डालकर जाने के विषय पर अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करके अपनी बिक्री को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं और इस तरह से आप काफी अच्छा प्रॉफिट मीशो एप के द्वारा कमा सकते हैं। मीशो एप हजारों तरह के प्रोडक्ट्स को बिकवाता है तो ऐसे में यह एप्प आपको काफी प्रॉफिट दे सकता है।
निष्कर्ष!
मीशो एप इंटरनेट पर पैसे कमाने के लिए सबसे बेहतरीन और विश्वसनीय तरीकों में से एक है लेकिन काफी सारे लोग आज भी इस एप्लीकेशन के बारे में नहीं जानते।
इसे भी पढ़े: Mutual Fund क्या है ? म्यूचुअल फंड से पैसे कैसे कमाए ?
यही कारण है कि हमने यह लेख तैयार किया है जिसमें हमने ‘मीशो एप क्या है और मीशो एप से पैसे कैसे कमाए’ (How to Earn Money from Meesho App in Hindi) के विषय पर पूरी जानकारी आसान भाषा में दी है। उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित हुआ होगा।