|

Smartphones में Overheating की समस्या क्यूँ होती है | Mobile Garam Kyu Hota Hai

Mobile Garam Kyu Hota Hai
Mobile Garam Kyu Hota Hai ?
Whatsapp Group Join Now

वर्तमान में लगभग हर व्यक्ति के पास smartphone है और वो उसका इस्तेमाल करता है। स्मार्टफोन किसी भी कंपनी का हो चाहे Samsung, Oppo, Vivo, Apple iPhone etc  और चाहे उसकी कीमत ज्यादा हो या कम हो इन सभी में एक समस्या सामान होती है वह है overheating की समस्या। तो चलिए जानते हैं ‘Mobile Garam Kyu Hota Hai’ के बारे में।

यह समस्या क्यों होती है कैसे होती है और इस समस्या को दूर करने के क्या उपाय हैं। तो कृपया लेख को अंत तक पढ़ें।

Smartphones में Overheating की समस्या क्यूँ होती है और इस समस्या को कैसे दूर करें?

सभी मोबाइल फोन Technologies के माध्यम से बनाए जाते हैं। Technology से बनी सभी वस्तुएं मशीन होती हैं फोन भी एक मशीन है जिसके काम करने की limitation होती है। हर कंपनी का फोन एक सामान्य heating उत्पन्न नहीं करता बल्कि अलग-अलग कंपनी के smartphone से अलग-अलग मात्रा में heat होते हैं।

Smartphones में overheating के कारण

कुछ फोन कम heat होते हैं तो कुछ overheat हो जाते हैं यह आपके इस्तेमाल करने के ऊपर depend करता है कि आप कैसे और कितना अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी स्मार्टफोन उपयोग करते हैं तो आपने भी इस समस्या का सामना किया होगा अन्यथा इस बात से अवगत तो जरूर होंगे। तो आप में भी इसके पीछे का reason जानने की दिलचस्पी होगी।

फोन में कभी-कभी heating उत्पन्न होना एक आम समस्या है लेकिन overheating होना और लगातार यह प्रक्रिया होते रहना आपके फोन के लिए काफी खतरनाक है तो चलिए जान लेते हैं इसके पीछे के कारण कि आखिर स्मार्टफोन में overheat की समस्या क्यों पैदा होती है। इसके निम्न reasons हैं :-

इसे भी पढ़े: Meaning of Server in Hindi – सर्वर क्या है और Server Down क्यों होता है?

Processor – Processor आपके फोन का एक अहम भाग होता है जो फोन में सारा काम करता है। आपके मोबाइल फोन में जितने भी Applications हैं वे processor के ही जरिए run कर पाते हैं और फोन में सारा काम apps पर आधारित होता है।

Processor आपके फोन का वह हिस्सा है जो हर वक्त चलता रहता है फिर चाहे फोन उपयोग में हो या ना हो केवल on होना चाहिए। Processor semi conductor से बना होता जिसमें छोटे-छोटे electrons मौजूद होते हैं।

जब processor काम करता है तब यह छोटे-छोटे इलेक्ट्रॉन run करते हैं और आपस में टकरा भी जाते हैं कई बार और जब यह टकराते हैं तो processor में heat उत्पन्न होती है। Processor जितनी तेजी के साथ काम करता है उतना ही ज्यादा तेजी से heat उत्पन्न करता है इस प्रकार फोन भी गर्म हो जाते हैं।

Batteries – आपके मोबाइल फोन के overheat होने के पीछे का कारण उसकी बैटरी होती है क्योंकि आज के समय के smartphones व उसकी batteries काफी slim होती है और अधिक power की होती है। बैटरी के साथ कई अन्य parts भी उसके आसपास में लगे होते हैं जिस कारण बैटरी को space नहीं मिल पाता और उसका processor गर्म होने लगता है जिससे बैटरी भी गरम होने लगती है।

बैटरी जब चार्ज हो रही हो तो उसी दौरान उसे use किया जाता है तो भी उसमें heat generate होने लगती है। यदि स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी का उपयोग होता है तो वह बहुत कम होती है। Battery के overheat होने की वजह से उसके फटने का भी डर होता है।

Overload – आपके फोन के heat होने का तीसरा reason उसका overloading है। इसको ऐसे समझ सकते हैं कि अगर आप अपनी energy से ज्यादा काम करते हैं तो आपको कमजोरी feel होने लगती है आप बीमार पड़ जाते हैं जो आपके सेहत के लिए हानिकारक होगा।

इसी प्रकार किसी मशीन का भी जरूरत से ज्यादा उसका उपयोग करना उसके लिए नुकसानदायक है। तो ऐसे ही अगर आप अपने फोन को Normal mode से हटकर उपयोग करेंगे high-end का गेम खेलेंगे और साथ में downloading process भी जारी रखेंगे तो आपका फोन overload होने के कारण heat होने लगता है।

Ambient Temperature – आपके फोन के overheating का एक अन्य कारण Ambient temperature भी हो सकता है। India में Temperature 40 से 45 डिग्री तक पहुंच जाता है ऐसी स्थिति में आपके घर का भी temperature 35 से 40 डिग्री के बीच होता है इस दौरान आपके फोन का temperature 35-36 डिग्री होता है ऐसी स्थिति में अगर आप अपने फोन का लगातार इस्तेमाल करते हैं तो वो heat होने लगता है।

क्या फोन का overheating होना एक आम बात है?

अगर किसी भी मोबाइल फोन का temperature कभी कबार 45 डिग्री तक पहुंच जाता है तो वह एक normal बात होती है इसके लिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है किंतु यदि आपका मोबाइल फोन हमेशा ही 35 डिग्री से ऊपर के temperature में बना रहता है तो उस वक्त मोबाइल normally use करते वक्त भी उसमें overheating की समस्या मौजूद होती है।

इसके नुकसान क्या है?

आपका फोन जब overheat होने लगता है तो एक sensor द्वारा processor को पता चल जाता है कि फोन पर heavy task होने के कारण heating बढ़ रही है। इस प्रकार processor  धीरे-धीरे अपनी efficiency कम करने लगता है। कभी-कभी आपके phone की screen पर overheat की warning भी आती है और फोन switch off हो जाता है।

मोबाइल की heating कम करने के कुछ तरीके निम्न प्रकार से हैं:

  • सबसे पहले तो आपको यह चेक करना चाहिए कि आपके फोन में कौन सा Application या game है जिसके इस्तेमाल करने के कारण आपका फोन heat होने लगता है या फिर कौन सा एप है जो background में चलकर आपके processor को use कर रहा है अगर कोई ऐसे app का पता चल जाए तो तुरंत उसे uninstall कर दें या उस ऐप को कम से कम use करें। Processor ज्यादा गर्म होने पर फोन slow काम करता है।
  • जब भी आप अपने फोन में गेम खेल रहे हो या वीडियो देख रहे हैं उस  दौरान दूसरे ऐप का उपयोग बिल्कुल ना करें।
  • जब आपने फोन को charging के लिए लगाया हो तो उस दौरान फोन का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें क्योंकि ऐसे में heating problem होने लगती है। फोन की बैटरी ज्यादा गर्म हो गई हो तो आप अपने फोन के पीछे लगे external back cover को कुछ मिनट के लिए निकाल दें और phone को बैटरी के साथ हवे में छोड़ दें बैटरी ठंडी हो जाए तो cover वापस लगा लें।
  • फोन व उसमें मौजूदा Apps को time to time update करते रहिए जब भी updating का notification आए।
  • अपने कमरे के temperature को maintain रखें इससे आपका फोन गर्म होने से बचेगा।

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि फोन में overheating समस्या कब और क्यों पैदा होती है और इस समस्या से निजात पाने के तरीके भी के बारे में भी जान गए होंगे तो कृपया इस post को others के साथ भी साझा करें।

इसे भी पढ़े: बीएससी नर्सिंग क्या है? | BSC Nursing ke baad kya kare?

जिससे उनको भी मदद मिले और comment box में comment कर अपनी राय साझा करें कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी। ऐसी तमाम important information पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *