Mutual Fund क्या है ? म्यूचुअल फंड से पैसे कैसे कमाए ?

अमीर बनने के लिए ना केवल पैसा कमाना जरूरी होता है बल्कि कमाए गए पैसों को सटीक रूप से निवेश करना भी जरूरी होता है जिससे कि आपका पैसा भी आपको पैसा बना कर दे सके और आप लगातार अमीर बन सको। निवेश के सबसे बेहतरीन और लोकप्रिय विकल्पों में से एक म्यूच्यूअल फंड भी है लेकिन आज भी काफी सारे लोग हमारे देश में म्यूचुअल फंड के बारे में पूरी जानकारी नहीं रखते। कई लोग जो म्यूचल फंड के बारे में जानकारी नहीं रखते वह जानना चाहते हैं कि Mutual Fund क्या है और म्यूचुअल फंड से पैसे कैसे कमाए? इस लेख में हम इस सवालों का जवाब देते हुए म्युचुअल फंड्स की पूरी जानकारी देने वाले है।

Mutual Funds क्या है?

म्यूचल फंड के बारे में आपने कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा और शायद यही कारण है कि आप यह लेख पढ़ रहे हैं। म्यूचल फंड के बारे में काफी लोग अधिक जानकारी नहीं रखते लेकिन म्यूचुअल फंड निवेश के सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक है। म्यूचल फंड निवेश का एक ऐसा विकल्प होता है जिसमें काफी सारे लोग एक साथ मिलकर पैसा निवेश करते है। दरअसल म्यूच्यूअल फंड्स में काफी सारे लोग छोटा-छोटा अमाउंट निवेश करते हैं लेकिन क्वांटिटी ज्यादा होने के कारण वह अमाउंट बढ़ जाता है और उसके बाद और अमाउंट को विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग करके अच्छी रिटर्न निकाली जाती है।

अगर आप सामान्य भाषा में म्यूचल फंड को समझना चाहते हैं तो इसके लिए यह उद्धरण लिया जा सकता है कि अगर 100 लोगों के पास हजार हजार रूपये हो तो अलग अलग उन पैसो को निवेश करना मुश्किल होता है लेकिन वही अगर 100 लोग अपना पैसा मिला कर निवेश करें तो एक साथ में ₹100000 निवेश होते हैं जिससे अधिक रिटर्न बनाई जा सकती है। इस तरह रिटर्न लोगो के द्वारा निवेश किए जा रहे अमाउंट के अनुसार तय उनकी यूनिट के अनुसार उन्हें बाटा जाता है। इस तरह से लोग अच्छा रिटर्न प्राप्त कर पाते है।

Mutual Fund कैसे काम करता है?

दरअसल म्यूच्यूअल फंड के काम करने के तरीके को समझना अधिक मुश्किल नहीं है। दरअसल म्यूचल फंड में काफी सारे लोग एक स्पेसिफिक अमाउंट एक फंड में निवेश करते हैं और इस फंड का मैनेजर इस अमाउंट को म्यूचल फंड के प्रकार के अनुसार किसी एक या अधिक क्षेत्र जैसे कि इक्विटी आदि में निवेश करता है। इस तरह से उन पैसों से बेहतरीन रिटर्न निकाली जाती है और यह रिटर्न निवेश करने वाले लोगों में आपस में बटती है। म्युचुअल फंड्स  जगह निवेश किया जाता है उसके अनुसार ही इनकी रिटर्न और रिस्क निर्धारित होती है।

Mutual Fund के प्रकार

वर्तमान समय में टेलीविजन पर म्यूच्यूअल फंड से जुड़े हुए काफी सारे एडवर्टाइजमेंट चलते हैं जिसमें कहा जाता है कि म्यूचुअल फंड से कई तरह के होते हैं और सभी म्युचुअल फंड्स की अपनी-अपनी एक रिस्क और रिटर्न होती है। ऐसे में म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करने के लिए जरूरी है कि आप पहले म्युचुअल फंड्स के प्रकारो को अच्छी तरह से समझ लो। अब अगर म्युचुअल फंड्स के प्रकारों की बात की जाए तो इन्हें कई तरह से कई प्रकारों में बांटा जाता है लेकिन म्यूचल फंड के मुख्य प्रकार निम्न है:

Equity Mutual Fund: म्यूचल फंड के कई प्रकार होते हैं जो म्यूचल फंड के पैसों को जिस जगह पर निवेश किया जा रहा है उसके अनुसार निर्धारित होते हैं। इक्विटी म्यूचुअल फंड वह म्युचुअल फंड होते हैं जिसमें लोगों के पैसों को शेयर मार्केट में निवेश किया जाता है और उससे रिटर्न निकाली जाती है। यह फंड्स कई तरह के होते है जिनमे से कुछ अधिक रिस्की तो कुछ कम रिस्की होते है। रिस्क के अनुसार ही इन म्युचुअल फंड्स में रिटर्न भी मिलती है।

Debt Mutual Fund: डेब्ट म्यूचुअल फंड एक प्रकार का सुरक्षित म्यूचल फंड होता है जिसमें लोगों के पैसों को  बॉन्ड्स, डिबेंचर्स, ट्रेजरी बिल आदि में निवेश किया जाता है। इस म्यूच्यूअल फंड्स में कई अन्य में चल पड़ी जैसे कि इक्विटी म्युचुअल फंड्स के मुकाबले रिटर्न थोड़ी कम मिल सकती है लेकिन इसमें रिस्क भी काफी कम होता है या फिर कहा जाए तो ना के बराबर होता है जिसकी वजह से काफी सारे लोग इसमें चल पंडित को पसंद करते हैं।

Hybrid Mutual Fund: हाइब्रिड म्युचुअल फंड्स वह म्यूच्यूअल फंड्स होते हैं जिनमें लोगों के पैसों को डायवर्सिफाई करते हुए इन्वेस्ट किया जाता है यानी कि उन पैसों में से एक भाग इक्विटी में निवेश किया जाता है तो एक भाग डेप्ट में तो कई मामलों में रियल स्टेट जैसी जगहों पर भी पैसा निवेश किया जाता है। हाइब्रिड फंड वाकई में बेहतरीन रिटर्न देते हैं और इनमें रिस्क भी कई अन्य फंड्स जैसे कि इक्विटी म्यूचुअल फंड के मुकाबले कम होती है और साथ ही लोगों को थोड़ी अधिक सुरक्षा भी मिलती है।

Mutual Funds में पैसे कैसे इन्वेस्ट करते है?

म्यूच्यूअल फंड्स कई तरह के होते हैं और इनमें निवेश करने के लिए कई विकल्प होते हैं जो म्युचुअल फंड्स के प्रकार पर निर्भर करते हैं। कई म्यूच्यूअल फंड्स में आप एसआईपी अर्थात सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान को चुनते हुए हर महीने एक स्पेशल एक अमाउंट इन्वेस्ट कर सकते हो जिससे आपका पैसा इकट्ठा होता है और साथ ही आपको उन पैसों पर एक अच्छी खासी रिटर्न भी मिलती जाती है तो वहीं काफी सारे म्यूच्यूअल फंड्स में आप एक बार पैसा देकर एक यूनिट खरीदते हो और उसके बाद आपकी यूनिट की कीमत म्यूचल फंड की परफॉर्मेंस के अनुसार घटती बढ़ती है।

अगर बात की जाए म्यूचल फंड में पैसा कैसे इन्वेस्ट करें तो जानकारी के लिए बता दें कि म्यूच्यूअल फंड्स में पैसा निवेश करना वाकई में काफी आसान होता है। भारत में ऐसे काफी सारी विश्वसनीय कंपनियां है जिनके द्वारा आप काफी सारे लोकप्रिय म्युचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हो और अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर सकते हो। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और कई लोकप्रिय बैंक भी म्युचुअल फंड्स में पैसा निवेश करने की सुविधा देते हैं। वर्तमान समय में आसानी से ऑनलाइन भी विभिन्न प्रकार के इन्वेस्टमेंट एप्लीकेशंस का उपयोग करते हुए घर बैठे हुए हैं म्यूचुअल फंड में पैसा निवेश किया जा सकता है।

Mutual Funds से पैसे कैसे कमाए?

म्यूच्यूअल फंड से पैसे कमाना किसी भी अन्य निवेश विकल्प से पैसे कमाने जैसा है क्योंकि म्युचुअल फंड्स एक प्रकार का निवेश है और इसमें आपके निवेश से मिलने वाले रिटर्न ही आपकी कमाई होती है। म्यूच्यूअल फंड से पैसे कमाने के लिए आपको किसी एक अच्छे म्यूचल फंड को चुनना होगा और उसमें पैसे निवेश करने होंगे। अगर आपका म्यूच्यूअल फंड आपको बेहतरीन रिटर्न देता है तो आपके द्वारा निवेश किए गए पैसे बढ़ते हैं जिन्हें आप अपने म्यूचल फंड के नियमो के अनुसार निकाल सकते हो। अर्थात म्यूच्यूअल फंड्स में जो रिटर्न होती है वही आपकी कमाई भी होती है।

अगर यह थोड़ी सरल भाषा में समझा जाए तो म्यूचल फंड कई प्रकार के होते हैं तो ऐसे में अगर आप किसी भी म्यूचल फंड के बारे में अच्छे से रिसर्च करके उसमें पैसा निवेश करते हो तो आपको अच्छी रिटर्न भी मिलती है। अगर आप किसी ऐसे म्यूचल फंड में निवेश करते हो जहां आपको सालाना 15 से 20 प्रतिशत का रिटर्न मिल जाए तो आपको ₹100000 निवेश करने पर आपके पैसों में साल में 15 से 20 हजार की बढ़त होगी और यह बढ़त कि आपकी कमाई होगी। यानी कि यहां पर सारा खेल सही म्यूचल फंड को चुनकर उसमें पैसा निवेश करने का है। एक अच्छा म्यूच्यूअल फंड अच्छी कमाई भी दे सकता है।

निष्कर्ष!

म्यूचल फंड में निवेश करने में थोड़ी जोखिम जरूर होती है लेकिन अगर आप अच्छी तरह से रिसर्च करके अपना पैसा निवेश करें तो आपके पैसों में आपको अच्छी खासी बढ़त मिल सकती है यानी कि कई अन्य निवेश विकल्प जैसे कि फिक्स्ड डिपॉजिट आदि से अच्छा रिटर्न आप म्युचुअल फंड्स में प्राप्त कर सकते हो। लेकिन कई लोग अब तक ‘Mutual Fund क्या है’ और ‘म्यूचुअल फंड से पैसे कैसे कमाए’ के बारे में जानकारी नहीं रखते। यही कारण है की हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने म्यूच्यूअल फंड से जुड़े हुए सभी महत्वपूर्ण सवालों का जवाब देते हुए म्यूचल फंड की पूरी जानकारी आसान भाषा में दी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *