निजवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं? Nijvachak Sarvanam Kise Kahate Hain Udaharan Sahit
आज के इस आर्टिकल में हम आपको निजवाचक सर्वनाम के विषय में जानकारी देने वाले हैं। अगर आपको सर्वनाम के 6 भेदों के बारे में विस्तार पूर्वक जाना है, तो आपको इस सर्वनाम के बारे में भी पता होना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िएगा क्योंकि इसमें हमने आपको Nijvachak Sarvanam Kise Kahate, उदाहरण सब कुछ बताने वाले हैं।
निजवाचक सर्वनाम की परिभाषा
जिस सर्वनाम का उपयोग किसी वाक्य में उत्तम पुरुष, मध्यम पुरुष और अन्य पुरुष के लिए निजता या फिर अपनापन का भाव व्यक्त करने के लिए किया जाता है, उसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं।
आसान शब्दों में कहूं तो, वो सर्वनाम जिसका प्रयोग वक्ता या लेखक स्वयं अपने लिए करता है उसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं। इस सर्वनाम का उपयोग स्वयं को संबोधित करने के लिए किया जाता है।
निजवाचक सर्वनाम कौन-कौन से हैं?
निजवाचक सर्वनाम में आप, अपना, अपनी, मैं, मुझे, मैंने, खुद जैसे शब्द आते हैं।
निजवाचक सर्वनाम के उदाहरण
1. मैं अपना काम स्वयं करती करती हूं – ( अपना ) – निजवाचक सर्वनाम
2. मैं अपनी किताब पढ़ रहा हूं – ( अपनी ) – निजवाचक सर्वनाम
3. वो सभी मेरे अपने हैं – ( अपने ) – निजवाचक सर्वनाम
4. आप कहां रहते हैं – ( आप ) – निजवाचक सर्वनाम
5. मैं अपने सारे काम स्वयं कर लेता हूं – ( स्वयं ) – निजवाचक सर्वनाम
6. आप को किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं है – ( आप ) – निजवाचक सर्वनाम
7. मैं अपने खाने का हमेशा ध्यान रखता हूं – ( अपने ) – निजवाचक सर्वनाम
8. यह मेरा निजी मामला है – ( निजी ) – निजवाचक सर्वनाम
9. चींटी अपना रास्ता खुद ढूंढती है – ( खुद ) – निजवाचक सर्वनाम
10. मैं अपना घर अपने आप साफ कर लूंगा – – ( अपने आप ) – निजवाचक सर्वनाम
यहां पर ” आप, अपने, अपना, अपनी, निजी, खुद, स्वयं ” जैसे शब्दों का प्रयोग वक्ता को संबोधित करते हैं। किसी वाक्य में जब निजवाचक सर्वनाम का उपयोग वक्ता के कार्य को दिखाने या फिर उससे प्रश्न पूछने के लिए किया जाता है। वाक्य में निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग उत्तम पुरुष, मध्यम पुरुष या अन्य पुरुष किसी भी माध्यम से किया जा सकता है।