अभिनेत्री निम्रत कौर ने खरीदी नई रेंज रोवर एसयूवी | Nimrat Kaur Buys A Range Rover

दोस्तों हाल ही मे आयी दसवीं मूवी से फेमस होने वाली एक्ट्रेस नीम्रत कौर नें सिर्फ बॉलीवुड की मूवीज ही नहीं की है बल्कि इन्होने हॉलीवुड मे भी अपनी एक्टिंग से काफी रंग जमाया है…ओर तो ओर ये एयरलाइफ्ट ओर लंचबॉक्स जैसी फेमस मूवीज मे भी काम कर चुकी हैं….ऐसे मे आपको ये जान कर ख़ुशी होंगी की एक्ट्रेस नीम्रत कौर को ना सिर्फ एक्टिंग का बल्कि गाड़ियों का भी काफी ज्यादा शौक है….जी हैं दोस्तों….ऐसे मे उन्होंने हाल ही मे एक नयी रेंज रोवर एसयूवी कार खरीदी है जिसके भारत मे अभी सिर्फ कुछ ही मॉडल आये है…. ओर नीम्रत कौर बॉलीवुड की पहली ऐसी अभिनेत्री है जिन्होंने इस कार के नये मॉडल को खरीदी है ओर इसी वजह से आजकल ये काफी चर्चा मे है…

Nimrat Kaur

हाल ही मे नीम्रत कौर नें इंस्टाग्राम पर भी अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमे वो अपनी एसयूव कार की बैक सीट पर आराम करती हुई नज़र आ रही थी…. इसके बाद इनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमे वो अपनी नयी कार से एक फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनी मे पहुंची थी…जैसे ही एक्ट्रेस अपनी कार से बाहर निकली तो इतने मे ही मीडिया नें उनको हर तरफ से घेर लिया ओर नयी कार के लिए बधाई दी जिसके बाद एक्ट्रेस नें अपनी नयी कार के साथ अच्छे खासे पोज़ भी दिए… आपको बता दे दोस्तों की एक्ट्रेस नें अपनी नयी कार का नाम ब्लैक बीस्ट रखा है….ओर कई मौको पर नीम्रत कौर को अपनी नयी एसयूवी मे घूमते हुए देखा गया है…

Nimrat Kaur
Instagram: @nimratofficial

बता दे दोस्तों की ये रेंज रोवर का स्टैंडर्ड व्हीलबैस मॉडल है जो भारत मे इसी साल यानि की 2022 मे लॉन्च हुआ है…ओर अभी इसके सिर्फ कुछ ही यूनिट्स की डिलीवरी की गयी जिनमे से नीम्रत कौर भी एक है जो इस मॉडल की शुरुवाती खरीदार बनी है….दोस्तों वैसे तो रेंज रोवर के कई मॉडल उपलब्ध है जिनकी कीमत 4 करोड़ या उस से भी ज्यादा की है लेकिन नीम्रत कौर नें जो रेंज रोवर कार खरीदी है उसकी कीमत 2.39 करोड़ रूपये है….दोस्तों जैसा की आओ सभी जबते है की रेंज रोवर कार की गिनती दुनिया की लक्ज़री कारो मे होती है ओर भारत मे ऐसे कई सेलिब्रिटी है जिनके पास रेंज रोवर कार है…. इनमे अक्षय कुमार, रणबीर कपूर ओर अनुष्का शर्मा जैसे बड़े बड़े सेलेब्स का नाम शामिल है…

Nimrat Kaur
Instagram: @nimratofficial

बता दे दोस्तों की एसयूवी का नया मॉडल कई सारे सेफ्टी फीचर्स ओर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है जिसे देख कर कोई भी इस कार का दीवाना हो जाएगा…….सेफ्टी की बात करे तो इसमें एयरबैग्स से लेके ड्राइवर असिस्ट जैसे कई फीचर्स है ओर साथ ही ये फ्लेक्स आर्टिटेक्चर ओर मॉडल 3-रिंग स्ट्रक्चर पर बनी हुई है जो सेफ्टी के साथ साथ सटिफ़नेस भी प्रोवाइड करती है….इसके साथ ही इसमें कई सारे लेटेस्ट फीचर जैसे की 8- सिलिंडर, 3 लीटर का डीजल इंजन, आटोमेटिक गियरबॉक्स ओर 4-WD ड्राइव ट्रेन भी मौजूद है जिसकी मदद से ये एसयूवी सिर्फ 6.1 सेकंड मे ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ़्तार पकड़ सकती है दोस्तों ओर इसकी टॉप स्पीड 242 किलोमीटर प्रति घंटा है…ऐसे मे दोस्तों ऐसी लक्ज़री गाडी का सपना हर कोई देखता है…ओर इसी वजह से ज़ब ये लक्ज़री गाडी नीम्रत कौर नें खरीदी तो वो भी सभी भी नज़रो मे आ गयी…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *