पुरुषवाचक सर्वनाम – परिभाषा, भेद, उदाहरण: Purushvachak Sarvanam Ki Paribhasha aur Udaharan

हिंदी व्याकरण में केवल सर्वनाम के बारे में ही पूछा नहीं जाता बल्कि उसके भेद के बारे में भी पूछा जाता है। सर्वनाम के सारे भेदों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल पुरुषवाचक सर्वनाम का होता है इसलिए इसके बारे में जानना अत्यंत आवश्यक है। अच्छी बात यह है कि इस आर्टिकल में हम आपको Purushvachak Sarvanam Ki Paribhasha की जानकारी तो देंगे, साथ ही आप को इसके उदाहरण और भेद भी बताएंगे।

Purushvachak Sarvanam Kise Kahate Hain

पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं?

किसी भी वाक्य में जिस सर्वनाम का उपयोग किसी बोलने वाले व्यक्ति ( उत्तम पुरुष ), सुनने वाले व्यक्ति (मध्यम पुरुष), या फिर दूसरे किसी व्यक्ति ( अन्य पुरुष ) के लिए किया जाता है, उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। पुरुषवाचक सर्वनाम के अंतर्गत मैं, तुम, यह, वह, तु, वे जैसे शब्द आते हैं।

पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद

पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद होते हैं। जो निम्नलिखित है –

1. उत्तम पुरुष – जब वक्ता खुद के बारे में बात करता है तब इस सर्वनाम का उपयोग होता है। उदाहरण – मैं, मेरा, हम, मुझे आदि।

2. मध्यम पुरुष – वाक्य में जब सुनने वाले व्यक्ति को संबोधित किया जाता है, तब इस सर्वनाम का उपयोग होता है। उदाहरण – तुम तुम्हारा आदि।

3. अन्य पुरुष – वाक्य में जब किसी दूसरे व्यक्ति को संबोधित किया जाता है तब इस सर्वनाम का उपयोग होता  है। उदाहरण – उसने, इसने, यह, वह आदि।

पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण

1. मैं गाना गा रहा हूं – ( मैं ) उत्तम पुरुष

2. मेरा दिमाग खराब हो रहा है – ( मेरा ) उत्तम पुरुष

3. तुम कहां रहते हो ? – ( तुम ) – मध्यम पुरुष

4. उसका पढ़ाई में ध्यान नहीं है – ( उसका ) – अन्य पुरुष

5. वह बहुत ही अच्छा क्रिकेट खेलता है – ( वह) – अन्य पुरुष

पुरुषवाचक सर्वनाम के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न: प्रश्नवाचक सर्वनाम कौन कौन से हैं?

Ans: मैं, तुम, वह, यह, उसका, उसने !

प्रश्न: हम कौन सा पुरुष है?

Ans: हम उत्तम पुरुष हैं।

प्रश्न: पुरुषवाचक सर्वनाम के आधार पर पुरुष कितने होते हैं?

Ans: पुरुषवाचक सर्वनाम के आधार पर पुरुष तीन होते है।

Similar Posts