Rajasthan Palanhar Yojana 2023 – पालनहार योजना राजस्थान ऑनलाइन आवेदन
बढ़ती महंगाई के दौर में राजस्थान सरकार आम जान के फायदे के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चालू की जाती रही है। राजस्थान राज्य के अनाथ बच्चों के हित के लिए उनके उज्जवल भविष्य के लिए राजस्थान सरकार ने पालनहार योजना की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
इस योजना के अंतर्गत सरकार बच्चों के परिवारिक रिश्तेदार को उनका पालनहार बनाकर उनकी शिक्षा, खानपान, और वस्त्र से जुड़ी सभी चीजें राजस्थान सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस योजना के अंतर्गत 0-6 वर्ष तक के बच्चों को ₹1500 प्रतिमाह दिए जाएंगे, और जिन बच्चों की उम्र 6 से 18 वर्ष है उन्हें प्रतिमाह ₹2500 दिए जाएंगे।
पालनहार योजना का उद्देश और लाभ
राजस्थान सरकार पालनहार योजना को शुरू करने का उद्देश्य अनाथ बच्चों तक शिक्षा, अच्छा खाना पीना, वस्त्र पहुंचाना चाहती है ताकि ऐसे बच्चों को किसी के ऊपर निर्भर ना होना पड़े और उनका जीवन अच्छे से व्यतीत हो जिससे की वे बड़े होकर आत्मनिर्भर और सशक्त बने।
राजस्थान पालनहार योजना के मापदंड व पात्रता और जरूरी दस्तावेज
इस योजना का लाभ राजस्थान राज्य के अनाथ बच्चे को दिया जाएगा, जिसके रिश्तेदार की वार्षिक आय 20 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, बच्चा राजस्थान राज्य का निवासी होना चाहिए।
इसके अलावा कुछ जरूरी दस्तावेज चाहिए जैसे कि आधार कार्ड, माता पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, रिश्तेदार का आय प्रमाण पत्र, बच्चे का बैंक खाता, पासपोर्ट साइज फोटो
पालनहार योजना के लिए आवेदन कैसे करें
- सर्वप्रथम इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और पालनहार योजना के लिंक पर क्लिक करें।
- आपके स्क्रीन पर फॉर्म खुलकर आ जाएगा उसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाले।
- फॉर्म में पूछी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और मांगी हुए दस्तावेज को अटैच करें।
- इसके बाद संबंधित कार्यालय में ले जाकर इस फॉर्म को जमा कर देना है इस तरह से आप आवेदन कर सकते हैं।