स्नैपचैट पर पब्लिक प्रोफाइल कैसे बनाएं? – Snapchat Par Public Profile Kaise Banaye
स्नैपचैट एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जिसे लोग कई तरीके से इस्तेमाल करते हैं। इसके इस्तेमाल से आप अपने दोस्त से बात कर सकते हैं और उन्हें अपनी तस्वीरें भेज सकते हैं।
इसमें कई तरीके के फीचर्स उपलब्ध है जो लोगों को काफी पसंद आते हैं। स्नैपचैट के द्वारा आप अपने दोस्तों से वीडियो कॉल, वॉइस कॉल और चैट कर सकते हैं। स्नैपचैट जब आया था तब इसमें बहुत कम फीचर्स थे जिसके कारण यह लोगों के बीच नाम नहीं बना सका था लेकिन अभी के वक्त इसमें ढेरों फीचर्स है जो इस एप्प को दूसरे एप्प से अलग बनाता है।
स्नैपचैट पर एक नया फीचर आया है जो लोगों के बीच में काफी मशहूर हो रहा है। स्नैपचैट काया फीचर्स आपके अकाउंट को पब्लिक प्रोफाइल बनाने में मदद करता है जिसके बाद स्नैपचैट यूज़ करने वाले लोग आपके अकाउंट को और भी आसान तरीके से खोज पाएंगे।
पब्लिक प्रोफाइल बनाने के लिए पहले अपनी वर्तमान प्रोफाइल के साथ एक टियर 1 पब्लिक प्रोफाइल बनानी होगी। स्नैपचैट पर कई सारे फीचर्स आ गए हैं जिसके द्वारा लोग अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं, पहले स्नैपचैट बस बात करने और स्नेप भेजने के लिए इस्तेमाल हुआ करता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। तो आइए विस्तार से जानते हैं पब्लिक प्रोफाइल क्या है?
स्नैपचैट पर पब्लिक प्रोफाइल क्या है?
स्नैपचैट पर पब्लिक प्रोफाइल एक नया सुविधा आया है जो कुछ महीने पहले ही स्नैपचैट पर लाया गया है। अभी तक बहुत से लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं हुई है। साथ ही कई क्षेत्रों में पब्लिक प्रोफाइल सुविधा उपलब्ध नहीं हुई है और इसके लिए आपको इंतजार करना होगा।
इसके द्वारा स्नैपचैट के यूजर्स आपको आसानी से ढूंढ सकते हैं। डिफॉल्ट सेटिंग के चलते स्नैपचैट आपको अपने दोस्तों से जुड़े रखता है जिसके कारण यूज़र आपको ढूंढ नहीं पाते हैं, और इस कारण वर्ष आपके द्वारा बनाई गई वीडियो बस आपके दोस्तों तक ही पहुंचती है।
पब्लिक प्रोफाइल के चलते आपका हंसना है पासपोर्ट लाइट ऑप्शन में भी दिखाई देता है। आप अपनी पब्लिक प्रोफाइल को और भी अन्य सोशल मीडिया चैनलों भी पोस्ट कर सकते हैं।
अगर आप स्नैपचैट अकाउंट को पब्लिक प्रोफाइल बनाते हैं तो आप की स्टोरी और अन्य सामग्री दूसरों स्नैपचैट यूजर्स के द्वारा खोजी जा सकती है, वह आपके दोस्त हो या नहीं।
स्नैपचैट पर पब्लिक प्रोफाइल कौन बना सकते हैं?
स्नैपचैट इस्तेमाल करने वाले यूज़र आराम से अपना अकाउंट को पब्लिक प्रोफाइल बना सकते हैं, इसके लिए मात्र कुछ नियम और सीमाएं हैं-
- पब्लिक प्रोफाइल बनाने के लिए आपका उम्र 18 वर्ष होना चाहिए।
- आपके खाता को कम से कम 24 घंटा पुराना होना चाहिए।
- स्नैपचैट पर आपके पास एक दोस्त जरूर होना चाहिए जिससे आपने दोस्ती की हो।
- आपको स्नैपचैट के नियमों और निर्देशों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।
इसके अलावा अभी तक स्नैपचैट ने पूरे देश भर में पब्लिक प्रोफाइल पेश नहीं की है, इसलिए आपको अगर स्नैपचैट पर या फीचर्स नहीं दिख रहा है तो आपको अभी कुछ समय का इंतजार करना होगा।
स्नैपचैट पर पब्लिक प्रोफाइल कैसे बनाएं?
दोस्तों स्नैपचैट पर पब्लिक प्रोफाइल बनाना बहुत ही आसान है, स्नैपचैट पर पब्लिक प्रोफाइल बनाने हेतु नीचे दिए गए तरीका को फॉलो करें-
- सबसे पहले आपको माय प्रोफाइल पर जाना होगा।
- माय प्रोफाइल पर जाने के बाद ऊपर में बाय ओर अपने बिटमोजी या स्टोरी आइकन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल करते हुए आना होगा जहां आपको पब्लिक प्रोफाइल का ऑप्शन दिखेगा।
- क्रिएट पब्लिक प्रोफाइल के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
आपको व स्नैपचैट पर पब्लिक प्रोफाइल बनाने के लिए मात्र दो क्लिक करने होते हैं जिसके बाद आपका पर्सनल प्रोफाइल एक पब्लिक प्रोफाइल बन जाता है।