TBH का मतलब क्या है | TBH Meaning In Hindi
आज के समय में लगभग 95% लोग अपना अधिकांश समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं, यदि आप भी सोशल मीडिया यूजर है तो शायद आपने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते वक्त टीबीएच TBH शब्द जरूर देखा होगा या कई बार इस्तेमाल भी किया होगा।
लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं तो उन्हें टीबीएच TBH जैसे शब्द के बारे में जानकारी नहीं होती और उन्हें इस शब्द का मतलब भी नहीं पता होता है इसलिए यहां पर हम आपको TBH meaning in hindi के बारे में जानकारी देंगे और साथ ही आपको TBH Full Form क्या है ये भी बताएंगे।
TBH का मतलब क्या है | TBH meaning in hindi
TBH का मतलब टू भी ऑनेस्ट होता है जिसका हिंदी में अर्थ ईमानदार होना है। यह इंटरनेट का एक स्लैंग शब्द है, जिसका इस्तेमाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि इंस्टाग्राम फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर पर किया जा रहा है। अधिकतर इस शब्द का इस्तेमाल हैशटैग के तौर पर किया जाता है, इसके अलावा लोग चैटिंग के दौरान अपना समय बचाने के लिए भी इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं, आपने इस शब्द को कई सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी देखा होगा।
TBH full form | TBH फुल फॉर्म
TBH का अंग्रेजी में फुल फॉर्म टू भी ऑनेस्ट होता है, पर वही हिंदी में इसका मतलब ईमानदार रहना होता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस शब्द का इस्तेमाल अपनी बात को सत्यापित करने के उद्देश्य किया जा रहा है यानी कि आपके द्वारा लिखी गई पोस्ट सही है यह दर्शाने के लिए इस शब्द का इस्तेमाल होता है।
TBH शब्द का इस्तेमाल कब करें
इस शब्द का इस्तेमाल आप सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए या किसी से बातचीत करते हुए कर सकते हैं। जैसे कि यदि आप ईमानदारी से जुड़ा हुआ कोई पोस्ट डाल रहे हैं तो वहां पर आप इस शब्द को टू बी ऑनेस्ट की जगह लिख सकते हैं, क्योंकि इसे लिखने में समय कम लगता है, इसे बोलना तथा लिखना दोनों ही आसान है।
TBH शब्द का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है
जैसा कि आप जान ही रहे हैं TBH सोशल मीडिया पर इस्तेमाल होने वाला लोकप्रिय शब्द है जिसका मतलब ईमानदार होना है, दरअसल इस शब्द को लिखने के पीछे समय की बचत करना है क्योंकि फुल फॉर्म लिखने की जगह हम शॉर्ट फॉर्म लिखेंगे तो हमारा समय बचेगा।
यह भी पढ़ें: Dear का मतलब क्या होता है?
निष्कर्ष:- अपने इस आर्टिकल में हमने आपको TBH का मतलब क्या है | TBH meaning in hindi की जानकारी दी, उम्मीद है आपको ऊपर बताई गई जानकारी पसंद आई होगी।