|

ट्रूकॉलर से नाम कैसे हटाए? Truecaller Se Naam Kaise Hataye [2024]

क्या आप भी जानना चाहते है की ट्रूकॉलर से नाम कैसे हटाए? यदि हां तो यह पोस्ट आपके लिए है। आप सभी शायद जानते ही होंगे की ट्रूकॉलर ऐप एक कॉलर आईडी ऐप है, जो कि किसी के मोबाइल नंबर को सर्च करने पर उसका नाम और लोकेशन का पता बताता है। लेकिन हमेशा यह सही नाम या पता नहीं बताता क्योंकि इसमें नाम को बदला भी जा सकता है अपने ट्रूकॉलर में बहुत से मोबाइल नंबर ऐसे भी देखे होंगे जहां मालिक का सही नाम नहीं दिखाया होगा।

ट्रूकॉलर से नाम कैसे हटाए
ट्रूकॉलर से नाम कैसे हटाए? | Truecaller Se Naam Kaise Hataye

वर्तमान समय में दुनिया में लाखों-करोड़ों लोग ट्रूकॉलर ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, यह ऐप किसी भी व्यक्ति के नंबर को अपने डेटाबेस से मिलाकर उस व्यक्ति के नंबर से उसकी पहचान बता देता है। ट्रूकॉलर ऐप की मदद से फिक्स्ड लाइन फोन और लैंडलाइन फोन की जानकारी और पहचान आसानी से मिल जाती है। इसके साथ ही उस नंबर की सारी जानकारी भी पलक झपकते मिल जाती है।

लेकिन यह ऐप हमारे लिए एक तरह से समस्या का कारण भी बन सकता है क्योंकि इस ऐप की मदद से कोई भी अनजान व्यक्ति हमारे मोबाइल नंबर के द्वारा हमारा नाम और हमारा लोकेशन दोनों ही पता कर सकता है, यदि आपका नाम और लोकेशन भी ट्रूकॉलर पर शो करता है, तो आप आसानी से उसे डिलीट कर सकते हैं।

आज के अपने इस लेख में हम आपको ट्रूकॉलर से नाम कैसे हटाए (Truecaller se naam kaise hataye) या ट्रूकॉलर एप से आईडी कैसे डिलीट करें इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं यदि आप भी इस ऐप से अपनी आईडी डिलीट करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Truecaller se naam kaise hataye

ट्रूकॉलर आईडी ऐप से अपना नाम हटाना बहुत ही आसान है। यदि आपको जानकारी नहीं है कि, नाम कैसे हटाए तो आप हमारे बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करके अपना नाम हटा सकते हैं।

  1. ट्रूकॉलर ऐप से अपना नाम हटाने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप के अनलिस्ट पेज पर जाना होगा।
  2. इसके बाद अनलिस्ट पेज पर आपको अपने देश के नाम का चयन करना होगा।
  3. अपने देश का नाम का चुनाव करने के बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करने का विकल्प दिखाई देगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, ध्यान रखें मोबाइल नंबर दर्ज करने के पहले आपको अपना कंट्री का कोड भी डालना होगा। उदाहरण के लिए जैसे आपका नंबर भारत का है तो +91 कोड डालकर अपना 10 अंकों का नंबर डाल दे।
  4. इतना करने के बाद आपको I’m Not A Robot के विकल्प पर टिक करके अनलिस्ट मोबाइल नंबर पर क्लिक करना है।
  5. इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुल कर आएगी, उसमें भी आप को अनलिस्ट मोबाइल नंबर पर क्लिक करना है। इतना करने के बाद अगले 24 घंटे में आपका मोबाइल नंबर और नाम ट्रूकॉलर आईडी ऐप से हटा दिया जाएगा।

नोट: ऊपर बताएं सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप इस ऐप से अपना नाम और नंबर हटा पाएंगे, इसके बाद यदि आपका नाम और नंबर कोई अन्य व्यक्ति सर्च करेगा तो उसे कोई भी जानकारी नहीं मिलेगी और आपका नाम और नंबर दोनों ही सुरक्षित रहेगा।

Truecaller app se अपना नाम कैसे बदलें

ट्रूकॉलर ऐप में अपना नाम बदलने के लिए आपके पास दो तरीके हैं हम आपको दोनों ही तरीकों के स्टेप बता दे रहे हैं। आपको जो तरीका सही लगे उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Method 1: लैपटॉप और कंप्यूटर के द्वारा ट्रूकॉलर ऐप से अपना नाम बदले

  1. ट्रूकॉलर ऐप पर नाम बदलने के लिए सबसे पहले आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. इसके बाद सर्च बॉक्स में जाकर उस नंबर को डालें जिसका नाम आपको बदलना है और फिर एंटर बटन पर क्लिक करें।
  3. इतना करने के बाद आपके सामने डाले हुए नंबर की जानकारी खुलकर आ जाएगी जैसे नाम, नंबर और ईमेल आईडी।
  4. अब आप को दिख रहे Suggest A Better Name वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  5. इसके बाद आपको अपना रियल नाम बिजनेस सब कुछ सिलेक्ट करके, Suggest Name Button पर क्लिक करना है।
  6. इतना करने के बाद आपके सामने बॉक्स आएगा जिसमें क्लोज लिखा होगा उसको क्लिक करना है।

इतनी प्रक्रिया पूरी कर देने पर आपका सजेस्ट किया हुआ नाम ट्रूकॉलर ऐप पर कुछ समय बाद दिखने लगेगा।

Method 2: मोबाइल के द्वारा ट्रूकॉलर ऐप से अपना नाम बदले

मोबाइल की मदद से ट्रूकॉलर ऐप पर नाम बदलने का तरीका बहुत ही सरल और तेज है।

  1. मोबाइल से ट्रूकॉलर ऐप में नाम बदलने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में ट्रूकॉलर ऐप को ओपन करें।
  2. इसके बाद अपने मोबाइल का नंबर उसमें डालें।
  3. आपके नंबर दर्ज करते ही ट्रूकॉलर ऐप ऑटोमेटिकली आपके नंबर को वेरीफाई कर लेगा।
  4. अपना नंबर वेरीफाई होने के बाद अगले पेज पर आपको नया नाम, ईमेल आईडी डालकर कंटिन्यू विकल्प पर क्लिक करना है।
  5. इसके बाद ट्रूकॉलर ऐप पर आपका नया नाम अपडेट हो जाएगा, आपने पुराना नाम जो भी डाला था वह हट जाएगा।

इसे भी पढ़े: घर बैठे 10 मिनट में फ्री में बनाये पैन कार्ड

Truecaller app se apni I’d kaise delete kare

यदि आप ट्रूकॉलर ऐप से परमानेंट अपनी आईडी डिलीट करना चाहते हैं तो इसके लिए भी बहुत ही सरल से स्टेप्स है जिन्हें फॉलो करके आप अपनी आईडी डिलीट कर सकते हैं।

  1. ट्रूकॉलर ऐप से अपनी आईडी डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में ऐप ओपन करना होगा।
  2. इसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन में ऊपर लेफ्ट साइड में 3 लाइन बनी हुई दिख रही होगी उस पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद अब आप सेटिंग पर जाकर अबॉउट सेक्शन वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  4. अबॉउट सेक्शन वाले विकल्प में सबसे नीचे ही आपको डीएक्टीवेशन का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  5. डीएक्टीवेशन विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक विंडो ओपन होकर आएगी जिस पर आपको यस पर क्लिक करना है।

नोट: ऊपर बताए प्रोसीजर को फॉलो करने के बाद अब आपकी आईडी ट्रूकॉलर ऐप से डीएक्टिवेट हो चुकी है। कोई भी अनजान व्यक्ति आपकी पर्सनल जानकारी प्राप्त नहीं कर पाएगा।

इसे भी पढ़े: मीशो एप से पैसे कैसे कमाए

निष्कर्ष

आज के अपने इस लेख में हमने आपको Truecaller app se naam kaise hataye विषय पर विस्तार से जानकारी दी है, अपने इस लेख के माध्यम से हमने आपको ट्रूकॉलर आईडी डीएक्टिवेट कैसे करें इस बात की भी जानकारी दी। हमें उम्मीद है आपको इस लेख से कुछ सीखने को मिला होगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *