विशेषण MCQ Class 9 Visheshan Questions in Hindi
Q.1 “थोड़े कपड़े लेकर इधर आओ।” वाक्य में प्रयुक्त विशेषण है-
(a) गुणवाचक विशेषण
(b) संख्यावाचक विशेषण
(c) परिमाणवाचक विशेषण
(d) सार्वनामिक विशेषण
Q.2 चौकोर, बैंगनी व सच्चा शब्द किस विशेषण के उदाहरण हैं?
(a) गुणवाचक विशेषण
(b) परिणामवाचक विशेषण
(c) सार्वनामिक विशेषण
(d) संख्यावाचक विशेषण
Q.3 “इस गाड़ी से खेलो।” वाक्य में प्रयुक्त विशेषण है-
(a) गुणवाचक विशेषण
(b) संख्यावाचक विशेषण
(c) परिणामवाचक विशेषण
(d) सार्वनामिक विशेषण
Q.4 कौन-सा विशेषण निम्न में से संज्ञा से नहीं बना है?
(a) दयालु
(b) बनारसी
(c) अपनापन
(d) सामाजिक
Q.5 निम्नलिखित में से गुणवाचक विशेषण नहीं है-
(a) दुगुना
(b) छोटा
(c) कसैला
(d) अमीर
Also read: काल हिंदी व्याकरण प्रश्न MCQ
Q.6 क्रिया से बना विशेषण शब्द है-
(a) सम्मानित
(b) ऐतिहासिक
(c) शक्तिशाली
(d) पूजनीय
Q.7 “ताजा फल खरीद कर लाना।” वाक्य में रेखांकित पद में कौन-सा विशेषण है?
(a) सार्वनामिक
(b) परिमाणवाचक
(c) गुणवाचक
(d) संख्यावाचक
Q.8 निम्नलिखित में से प्रविशेषण का उदाहरण है-
(a) वह पहाड़ अत्यधिक ऊँचा था।
(b) रानी लक्ष्मीबाई वीरांगना थी।
(c) ऊँचा पेड़ हवा में झूम रहा है।
(d) यह पेन लाकर दो।