सिंधु घाटी सभ्यता प्रश्नोत्तरी MCQ Sindhu Ghati Sabhyata GK Quiz in Hindi

Sindhu Ghati Sabhyata GK

Q.1 हड़प्पा के नगर नियोजन के संबंध में असत्य कथन छाँटिए-

(a) नगर की सड़के मिट्टी से निर्मित थी।

(b) नगरों में प्रवेश पूर्वी सड़क के माध्यम से होता था।

(c) हड़प्पा कालीन नगरों से अनेक मंदिर मिले हैं।

(d) मकान निर्माण में ईंटो का प्रयोग किया जाता था, जिनका अनुपात 1:2:4 है।

Q.2 भादर नदी के उत्तरी तट पर स्थित सैंधव स्थल जहाँ से हाथी के अवशेष मिले हैं-

(a) रोजदी

(b) रंगपुर

(c) मालवण

(d) सुरकोटड़ा

Q.3 हाल ही में सैंधव सभ्यता के किस स्थल स डेयरी उत्पादन के साक्ष्य मिले हैं?

(a) वेंगीकोट

(b) कोटड़ा-भादली

(c) करीमशाही

(d) धौलावीरा

Q.4 हड़प्पा सभ्यता का उत्तरतम छोर स्थित है-

(a) जम्मू कश्मीर

(b) महाराष्ट्र

(c) अफगानिस्तान

(d) बलूचिस्तान

Q.5 असत्य कथन का चयन करें-

(a) C14 के अनुसार सिंधुघाटी सभ्यता का कालक्रम 2350 -1750 ई.पू. है।

(b) दाढ़ी-मूँछ युक्त पुरोहित (राजा) की प्रतिमा मोहनजोदड़ो से प्राप्त नहीं हुई है।

(c) कालीबंगा से विश्व के प्रथम भूकंप के प्रमाण प्राप्त होते हैं।

(d) आद्यतम शिव के साक्ष्य सिंधु सभ्यता से प्राप्त होते हैं।

Q.6 निम्नलिखित में से असंगत का चयन करें-

(a) युगल शवाधान – लोथल

(b) स्टेडियम व सूचना पट्ट – धौलावीरा

(c) काँसे की नृत्यरत नारी प्रतिमा – रोपड़

(d) चाँदी के दो मुकुट – कुनाल

Q.7 सैंधव सभ्यता का एक मात्र स्थल जहाँ मकाना के दरवाजे मुख्य सड़क की ओर खुलते थे-

(a) सुरकोटड़ा

(b) लोथल

(c) मोहनजोदड़ो

(d) धौलावीरा

Q.8 सम्पूर्ण सैंधव सभ्यता का सबसे बड़ सार्वजनिक स्थल था-

(a) हड़प्पा के अन्नागार

(b) मोहनजोदड़ो के स्नानागार

(c) मोहनजोदड़ो के अन्नागार

(d) लोथल का गोदीबाड़ा

Q.9 झुकर-झांगर संस्कृति के अवशेष प्राप्त होते है-

(a) चन्हुदड़ो

(b) मोहनजोदड़ो

(c) कोटदीजी

(d) रोपड़

Similar Posts