बैठक व्यवस्था रीजनिंग pdf | Baithak Vyavastha Reasoning Question

Q.1 आठ मित्र P, Q, R, S, T, U, V और W केन्द्र की और मुँह किए एक वृत्त के गिर्द बैठे हैं V,Q के दाएं तीसरा और R के बाएं दूसरा है। Q,T के बांए दूसरा और S के तुरन्त दाएं है। U,Q और T के बीच में है P,R के बाएं नहीं है।

  • T के दाएं दूसरा कौन है?

(A) R

(B) P

(C) W

(D) V

Q.2 J, K, H, R, F, L, N और Q केंद्द की ओर मुंह करके एक गोलाकार मेज के गिर्द बैठे हैं। H, L के बाएं तीसरा है जो K के एकदम दाएं को है। R, N के बाएं को तीसरा है लेकिन H या L का पड़ोसी नहीं है। J, Q के दाएं को दूसरा है।

  • N के बाएं को दूसरा कौन है?

(A) Q

(B) K

(C) J

(D) F या J

  • R के एकदम बाएं को कौन है?

(A) Q

(B) K

(C) F

(D) N

  • निम्नलिखित में से व्यक्तियों के किस समूह में पहला व्यक्ति अगले दो व्यक्तियों के बीच बैठा है?

(A) LKN

(B) QFL

(C) JHR

(D) JHF

Q.3 आठ मित्र P, Q, R, S, T, U, V और W केन्द्र की और मुँह किए एक वृत्त के गिर्द बैठे हैं। V,Q के दाएं तीसरा और R के बाएं दूसरा है। Q,T के बांए दूसरा और S के तुरन्त दाएं है। U,Q और T के बीच में है P,R के बाएं नहीं है।

  • S के तुरन्त बाएं कौन है?

(A) Q

(B) P

(C) U

(D) V

  • T के दाएं दूसरा कौन है ?

(A) R

(B) P

(C) W

(D) V

Similar Posts

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *