बैठक व्यवस्था रीजनिंग pdf | Baithak Vyavastha Reasoning Question

Q.1 आठ मित्र P, Q, R, S, T, U, V और W केन्द्र की और मुँह किए एक वृत्त के गिर्द बैठे हैं V,Q के दाएं तीसरा और R के बाएं दूसरा है। Q,T के बांए दूसरा और S के तुरन्त दाएं है। U,Q और T के बीच में है P,R के बाएं नहीं है।

  • T के दाएं दूसरा कौन है?

(A) R

(B) P

(C) W

(D) V

Q.2 J, K, H, R, F, L, N और Q केंद्द की ओर मुंह करके एक गोलाकार मेज के गिर्द बैठे हैं। H, L के बाएं तीसरा है जो K के एकदम दाएं को है। R, N के बाएं को तीसरा है लेकिन H या L का पड़ोसी नहीं है। J, Q के दाएं को दूसरा है।

  • N के बाएं को दूसरा कौन है?

(A) Q

(B) K

(C) J

(D) F या J

  • R के एकदम बाएं को कौन है?

(A) Q

(B) K

(C) F

(D) N

  • निम्नलिखित में से व्यक्तियों के किस समूह में पहला व्यक्ति अगले दो व्यक्तियों के बीच बैठा है?

(A) LKN

(B) QFL

(C) JHR

(D) JHF

2
3
4
5
6
7
8
9
11
12
13
14
15
&nbsp

Q.3 आठ मित्र P, Q, R, S, T, U, V और W केन्द्र की और मुँह किए एक वृत्त के गिर्द बैठे हैं। V,Q के दाएं तीसरा और R के बाएं दूसरा है। Q,T के बांए दूसरा और S के तुरन्त दाएं है। U,Q और T के बीच में है P,R के बाएं नहीं है।

  • S के तुरन्त बाएं कौन है?

(A) Q

(B) P

(C) U

(D) V

  • T के दाएं दूसरा कौन है ?

(A) R

(B) P

(C) W

(D) V

Similar Posts