कैलेंडर रीजनिंग Calendar mcq in Hindi with answers

calendar reasoning questions

Q.1 अनिल किसी स्थान पर शुक्रवार को पहुँचता है। वहाँ पहुँचकर उसे पता चलता है कि वह निर्धारित दिन से 3 दिन पहले ही पहुँच गया है। यदि वह आने वाले रविवार को पहुँचे तो बताइए कि वह निर्धारित दिन से कितने दिन पहले / बाद पहुँचेगा?

(a) एक दिन पहले

(b) एक दिन बाद

(c) दो दिन देर से

(d) दो दिन पहले

Q.2 आने वाले कल के एक दिन बाद मनिषा का जन्मदिन है। अगले सप्ताह उसी दिन शिवरात्रि है। आज सोमवार है तो शिवरात्रि के एक दिन बाद क्या दिन होगा?

(a) Wednesday

(b) Thursday

(c) Friday

(d) Saturday

Q.3 यदि माह की 9 तारीख रविवार से एक दिन पहले पड़ती है तो बताइए कि उसी माह की 1 तारीख को कौन-सा दिन होगा?

(a) Friday

(b) Saturday

(c) Sunday

(d) Monday

Q.4 किसी साधारण वर्ष का पहला दिन शुक्रवार है तो वर्ष का अंतिम दिन बताइये-

(a) Friday

(b) Sunday

(c) Monday

(d) Tuesday

Q.5 यदि बीते हुए कल से एक दिन पहले शुक्रवार था, तो बताइए कि आने वाले कल के एक दिन बाद से तीसरा दिन कब होगा?

(a) Thursday

(b) Friday

(c) Saturday

(d) Sunday

Q.6 निम्नलिखित में से कौन-सा लीप वर्ष नहीं है?

(a) 1600

(b) 1000

(c) 800

(d) 1200

Q.7 मोहिनी का जन्म 4 अक्टूबर, 1999 को हुआ था। मनिषा का जन्म मोहिनी से 6 दिन पहले हुआ था उस वर्ष स्वतंत्रता दिवस रविवार को था। तो ज्ञात करें कि मनिषा का जन्म किस दिन हुआ?

(a) Tuesday

(b) Wednesday

(c) Monday

(d) Sunday

Similar Posts