Geography mcq in hindi for ssc विश्व का भूगोल

Geography mcq in hindi

Q.1 विश्व की निम्न पर्वत शृंखलाओं को उनकी लंबाई के अवरोही क्रम में रखिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

  1. एंडीज
  2. ग्रेट डिवाइडिंग रेंज
  3. हिमालय
  4. रॉकी

कूट:-

(a) 1, 3, 4, 2

(b) 1, 4, 2, 3

(c) 2, 3, 4, 1

(d) 4, 3, 1, 3

Q.2 ‘क्योटो प्रोटोकॉल’ औपचारिक रूप से कब अस्तित्व में आई थी?

(a) 1997 में

(b) 2008 में

(c) 2005 में

(d) 2002 में

Q.3 गुयाना पठार से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. इस पठारी क्षेत्र की प्रमुख नदी ओरिनिको नदी है।
  2. इस पठारी क्षेत्र से सोना व हीरे का खनन किया जाता है।
  3. यह पठार अर्जेंटीना देश में स्थित है। उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन असत्य है/हैं?

(a) केवल 1 व 2

(b) केवल 2 व 3

(c) केवल 3

(d) इनमें से कोई नहीं

Q.4 निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

(a) ओजार्क – संयुक्त राज्य अमेरिका

(b) अडामावा – नाइजीरिया व केमरून

(c) किम्बरले – दक्षिण अफ्रीका

(d) बाई – अंगोला

Q.5 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. कटंगा पठार- ताँबा व हीरा उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है।
  2. जोस पठार- टिन उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है।
  3. ग्रेट कारु पठार – इस पठारी क्षेत्र में कोयला, सोना व हीरे के भण्डार पाए जाते हैं।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1 व 2

(b) केवल 2 व 3

(c) केवल 1 व 3

(d) उपर्युक्त सभी

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *