सौर मंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर Solar System MCQ Class 6
Q.1 निम्नलिखित में से कौन सममण्डल का भाग नहीं है?
(a) मध्य मण्डल
(b) समताप मण्डल
(c) ताप मण्डल
(d) क्षोभ मण्डल
Q.2 वह कौन-सा ग्रह है जिसे ‘पृथ्वी की बहन’ क उपनाम से जाना जाता है?
(a) शनि
(b) बृहस्पति
(c) शुक्र
(d) मंगल
Q.3 निम्नलिखित ग्रहों में से कौन-सा ग्रह बाह्य ग्रह नहीं है?
(a) बृहस्पति
(b) पृथ्वी
(c) शनि
(d) अरुण
Q.4 वायुमण्डल में प्रमुख मौसमी घटनाएं, वायुमण्डल की किस परत में घटित होती है?
(a) समताप मण्डल
(b) मध्य मण्डल
(c) क्षोभमण्डल
(d) बाह्यमण्डल
Q.5 वायु मण्डल की जिस परत में धूल, कण एव जलवाष्प मिलते हैं, वह है –
(a) क्षोभ मण्डल
(b) समताप मण्डल
(c) आयन मण्डल
(d) मध्य मण्डल
Q.6 निम्नलिखित में से सौरमण्डल का सर्वाधिक ठंडा ग्रह है-
(a) अरुण
(b) वरुण
(c) शनि
(d) मंगल
Q.7 शनि ग्रह का सबसे पहला खोजा गया उपग्रह कौन-सा है?
(a) एंसेलेडस
(b) टाइटन
(c) यूरोपा
(d) गैनीमीड
Q.8 निम्नलिखित में से कौन-सा सागर तीन महाद्वीपों से घिरा हुआ है?
(a) लाल सागर
(b) अरब सागर
(c) काला सागर
(d) भूमध्य सागर
Q.9 निम्नलिखित में से अफ्रीका महाद्वीप की सबसे गहरी झील है?
(a) आयर झील
(b) टांगानिका
(c) टीटिकाका
(d) वोल्टा