विश्व भूगोल quiz GK Questions on World Geography
Q.1 क्षेत्रफल की दृष्टि से बड़ा महाद्वीप कौन-सा है?
(a) अफ्रीका
(b) उत्तरी अमेरिका
(c) दक्षिण अमेरिका
(d) अंटार्कटिका
Q.2 ब्राजील में उष्ण कटिबंधीय घास के मैदान को कहा जाता है-
(a) लानोस
(b) कम्पास
(c) पम्पाज
(d) सेलवास
Q.3 विश्व प्रसिद्ध किम्बरले हीरे की खान है-
(a) उत्तरी अमेरिका
(b) अफ्रीका
(c) दक्षिण अमेरिका
(d) एशिया
Q.4 यूरोप व एशिया के मध्य सीमा बनाने वाली नदी है।
(a) यूराल
(b) राइन
(c) सेन
(d) अमेजन
Q.5 सर्वाधिक ऊँचाई के बादल हैं-
(a) मध्य कपासी
(b) मध्य स्तरी
(c) कपासी
(d) पक्षाभ स्तरी
Q.6 जर्मनी व पौलेण्ड के मध्य सीमा बनाने वाली नदी है?
(a) राइन
(b) ओडर
(c) विस्तुला
(d) डेन्यूब
Q.7 ऑस्ट्रेलिया में शीतोष्ण कटिबंधीय घास के मैदान को कहा जाता है –
(a) पम्पाज
(b) वेल्डस
(c) स्टेपी
(d) डाउन्स
Q.8 कौन-सा महाद्वीप पूर्ण रूप से दक्षिण गोलार्द्ध में स्थित है?
(a) दक्षिण अमेरिका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) अफ्रीका
(d) यूरोप