B Pharma Course Details In Hindi | बी.फार्मा कोर्स क्या है? यहां से लें पूरी जानकारी

वर्तमान समय में हर फील्ड कंपटीशन से भरपूर है, ऐसे में हर विद्यार्थी अपने करियर को लेकर परेशान रहता है, विद्यार्थियों को समझ नहीं आता कि उन्हें अपना कैरियर किस फील्ड में बनाना चाहिए, जिससे कि उन्हें आने वाले समय में नौकरी के लिए दरबदर भटकना न पड़े और वे अपने करियर में सफल हो पाए।

B Pharm Course Details In Hindi | B Pharma kya hai ?

यदि आप में से कोई भी छात्र मेडिकल फील्ड में दिलचस्पी रखता है या मेडिकल की फील्ड में करियर बनाना चाहता है तो उस छात्र के लिए इस फील्ड में B Pharma का कोर्स एक बेहतर करियर विकल्प हो सकता है। इस कोर्स के जरिए आप मेडिकल के फील्ड में प्रवेश ले सकते हैं और साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं।

आज के अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको B Pharma क्या है (B Pharma kya hai) इस कोर्स में एडमिशन कैसे लें, इस कोर्स को करने के लिए कितनी फीस है, इस कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए आदि जैसी जानकारी देंगे।

B Pharma क्या है?

B Pharma का कोर्स चिकित्सा की फील्ड में बैचलर डिग्री प्रदान करता है, यह कोर्स 4 साल में पूरा होता है जिसमें कि 8 सेमेस्टर होते हैं। इस कोर्स के अंतर्गत आपको दवाइयों से जुड़ी हर तरह की जानकारी को विस्तार से बताया जाता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद लगभग सभी छात्र औषधि और दवाइयों की सारी जानकारी रखते हैं। इस कोर्स के विद्यार्थियों को केमेस्ट्री, बायोकेमेस्ट्री, बायोलॉजी, फिजियोलॉजी, फार्मास्यूटिकल जैसे सब्जेक्ट को गहराई से पढ़ाया जाता है, जिस कारण उन्हें दवाइयों की अच्छी जानकारी हो जाती है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद कोई भी पढ़ने वाला छात्र अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकता है और साथ ही इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपके के लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर में नौकरी के अवसर खुल जाएंगे।

B Pharma में प्रवेश प्रक्रिया क्या है?

B Pharma का कोर्स सरकारी और प्राइवेट दोनों ही कॉलेज में करवाया जाता है, लेकिन दोनों ही कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए अलग-अलग प्रक्रिया है यदि आप सरकारी कॉलेज से B Pharma का कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी और उसमें अच्छे अंक से पास होना होगा। यदि आप इस कोर्स को प्राइवेट कॉलेज से करना चाहते हैं तो इसके लिए आप किसी भी प्राइवेट कॉलेज में जाकर डायरेक्ट ऐडमिशन करवा सकते हैं।

B Pharma कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा

आज के समय में लगभग सभी छात्र प्राइवेट कॉलेज से ज्यादा प्राथमिकता सरकारी कॉलेज को देते हैं क्योंकि सरकारी कॉलेज की मान्यता काफी ज्यादा होती है और वहां फीस भी कम लगती है इसके साथ ही स्कॉलरशिप मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है। लेकिन किसी भी छात्र के लिए सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेना इतना आसान नहीं होता, क्योंकि इसके लिए आपको एक कठिन परीक्षा में अच्छे अंक से पास होना होता है, तभी आपकी एक सीट निश्चित होती है।

B Pharma कोर्स के लिए सरकारी कॉलेज में होने वाले कंपटीशन के एग्जाम कुछ इस प्रकार से हैं।

  • WBJEE
  • BITSAT
  • MET
  • PUCET
  • BHU-B Entrance Exam
  • GPAT
  • EAMCET
  • MHT-CET
  • KCET
  • Goa CET

यदि आप इन सभी परीक्षाओं में किसी एक में भी अच्छे अंक प्राप्त कर लेते हैं तो आपको सरकारी कॉलेज में प्रवेश मिल जाएगा।

B Pharma कोर्स करने के फायदे

  • इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्रों में मेडिकल फील्ड का अच्छा खासा नॉलेज होता है इसलिए कोई भी छात्र चाहे तो भारत के साथ ही विदेश में भी नौकरी कर सकता है।
  • इस कोर्स को करने के बाद सरकारी अनुसंधानों में भी छात्र काम कर सकते हैं।
  • इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप चाहे तो इसी कोर्स में उच्च डिग्री यानी कि M Pharma करें और  फिर PHD कर के प्रोफेसर या रिसर्च साइंटिस्ट बन सकते हैं।
  • यदि किसी छात्र का नौकरी करने में मन नहीं लगता तो वे अपना लाइसेंस बनवा कर दवाखाना का बिजनेस शुरू कर सकता है।

B Pharma फोर्स के लिए योग्यता

यदि कोई भी छात्र मेडिकल की फील्ड में B Pharma कोर्स को करने की इच्छा रखता है तो उसके लिए छात्र के पास कुछ योग्यताओं का होना जरूरी है।

  • B Pharma कोर्स में एडमिशन के लिए आपके पास इंटरमीडिएट की परीक्षा में 50 से 55% परसेंटेज होने चाहिए।
  • यदि आपने अपना इंटरमीडिएट की परीक्षा ओपन स्कूल के माध्यम से पास की है तो आप इस कोर्स को नहीं कर सकते हैं। क्योंकि इस कोर्स को करने के लिए विद्यार्थी को इंटरमीडिएट में रेगुलर तरीके से परीक्षा में शामिल होना चाहिए।
  • इस कोर्स को करने के लिए 12वीं कक्षा में आपका विषय बायोलॉजी/गणित, भौतिकी, रसायन होना चाहिए।

B Pharma कोर्स की फीस

अगर इस कोर्स की फीस के बारे में बात की जाए तो आपको बता दें इस कोर्स के लिए प्राइवेट कॉलेज में एक साल की फीस 15 हजार से 1.50 लाख तक रहती है रहती है, हर प्राइवेट कॉलेज की फीस अलग-अलग होती है। वहीं अगर बात करें सरकारी कॉलेज की तो सरकारी कॉलेज में B Pharma की फीस काफी कम होती है।

B Pharma के बाद नौकरी के कार्यक्षेत्र

मेडिकल फील्ड का B Pharma कोर्स करने के बाद छात्रों के लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर में नौकरी के अवसर खुल जाते हैं, दोनों क्षेत्रों में आपको समान नौकरी मिलने की संभावना रहती है। इसके साथ ही यदि कोई छात्र नौकरी नहीं करना चाहता तो वह खुद की फार्मेसी भी खोल सकता है। इस कोर्स को करने के बाद नौकरी में मिलने वाले कार्यक्षेत्र कुछ इस प्रकार से हैं

  • प्राइवेट हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट
  • हॉस्पिटल
  • गवर्नमेंट फार्मासिस्ट
  • नृसिंग होम
  • केमिस्ट
  • क्लीनिक
  • मेडिकल राइटर
  • डिस्पेंसरी
  • क्लीनिकल रिसर्च एसोसिएट
  • फार्मक्यूटिकल्स कंपनी
  • ड्रग सेफ्टी एसोसिएट
  • सर्जिकल इक्विपमेंट कंपनी
  • ड्रग इंसपेक्टर
  • मेडिकल वेबसाइट
  • फार्मक्यूटिकल्स साइंटिस्ट
  • क्वालिटी एसोरेन्स एसोसिएट
  • फार्मूलेशन डेवलपमेंट एसोसिएट
  • मेडिकल कॉलेज
  • सेल्स एंड मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव

B Pharma कोर्स के बाद शुरुआती सैलरी

मेडिकल क्षेत्र का B Pharma कोर्स पूरा करने के बाद आपको सालाना दो से तीन लाख का सैलरी पैकेज मिलता है, समय के साथ आपको एक्सपीरियंस मिलता जाएगा और साथ ही आपका वेतन भी बढ़ता जाएगा। इस क्षेत्र में आपको जितना ज्यादा एक्सपीरियंस मिलेगा सैलरी उतनी ही ज्यादा बढ़ेगी।

B Pharma कोर्स के लिए भारत में सर्वश्रेष्ठ कॉलेज

अगर देखा जाए तो भारत में इस कोर्स को कराने वाले संस्थानों की संख्या बहुत अधिक है। लेकिन हम आपको इस कोर्स को कराने वाले सर्वश्रेष्ठ संस्थानों के नाम बताने जा रहे हैं।

  • पूना कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, पुणे
  • यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, चंडीगढ़
  • इंस्टीट्यूट आफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई
  • गोवा कॉलेज ऑफ फार्मेसी
  • नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पंजाब, मोहाली
  • गुरु गोविंद सिंह  यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली
  • राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी, नागपुर
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, BHU बनारस
  • जादवपुर यूनिवर्सिटी, वेस्ट बंगाल
  • मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
  • एलएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, अहमदाबाद
  • अमीन कॉलेज ऑफ फार्मेसी, बेंगलुरू
  • मणिपाल कॉलेज आफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज
  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
  • गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, औरंगाबाद
  • महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक

B Pharma फार्मा कोर्स के बाद उच्च शिक्षा

अधिकतर छात्र B Pharma कोर्स करने के बाद उच्च शिक्षा बहुत कम ही करते हैं ज्यादातर नौकरी ही करते हैं। लेकिन कुछ छात्र ऐसे भी हैं जो आगे पढ़ाई में जाना चाहते हैं, यदि आप इसी क्षेत्र में अपनी पढ़ाई आगे जारी करना चाहते हैं तो आप B Pharma के बाद M Pharma और PHD कर सकते हैं। यदि कोई छात्र मेडिकल फील्ड में उच्च शिक्षा प्राप्त करता है तो उसके लिए भविष्य में सफलताओं के रास्ते और भी साफ हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: What is Inflation in Hindi | मुद्रास्फीति (Inflation) क्या है?

निष्कर्ष:- आज की अपनी इस लेख के माध्यम से हमने आपको B Pharma क्या है (B Pharma kya hai) कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी है, आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा, यदि आपका कोई दोस्त मेडिकल के क्षेत्र में दिलचस्पी रखता हो तो उसे या लेख अवश्य शेयर करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *