संधि mcq Question Class 9 Hindi Vyakaran Sandhi MCQ

Q.1 ‘परमौदार्य’ शब्द का सही संधि विच्छेद है-
(a) परम् + औदार्य
(b) परम + ओदार्य
(c) परम + उदार
(d) परम + औदार्य
Q.2 निम्न में से किस शब्द में गुण संधि नहीं है?
(a) नवोढ़ा
(b) यशोदा
(c) ग्रीष्मर्तु
(d) मत्स्येन्द्र
Q.3 निम्नांकित में से किस विकल्प में अशुद्ध संधि विच्छेद है?
(a) आर्य + आवर्त = आर्यावर्त
(b) मर्म + आंतक = मर्मातक
(c) पर + अधीन = पराधीन
(d) काम + अयनी = कामायनी
Q.4 ‘अब्धि’ व ‘कृदन्त’ शब्द किस संधि के उदाहरण हैं?
(a) यण् स्वर संधि
(b) वृद्धि स्वर संधि
(c) गुण स्वर संधि
(d) व्यंजन संधि
Q.5 ‘भाविनी’ शब्द में संधि है-
(a) गुण स्वर संधि
(b) दीर्घ स्वर संधि
(c) अयादि स्वर संधि
(d) वृद्धि स्वर संधि
Q.6 निम्नलिखित में से किस विकल्प में वृद्धि स्वर संधि का उदाहरण नहीं है?
(a) सर्वदैव
(b) रसनेन्द्रिय
(c) भवैक्य
(d) महौत्सुक्य
Q.7 ‘मनस्ताप’ शब्द का सही संधि विच्छेद होगा-
(a) मनस् + ताप
(b) मनः + ताप
(c) मनो + ताप
(d) मनन् + ताप
Q.8 निम्न में से यण् स्वर संधि का उदाहरण नहीं है-
(a) प्रत्यर्पण
(b) तन्वंगी
(c) सप्तर्षि
(d) पित्राज्ञा