पादप कार्यिकी GK Questions Plant Physiology MCQ In Hindi

Plant Physiology MCQ In Hindi

Q.1 चावल के पौधों की सर्वोत्तम वृद्धि प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित में से किसे खेतों मे डाला जाता है?

(a) क्लोरेला

(b) नॉस्टॉक

(c) सोडियम क्लोरेट

(d) थायोबेसिलस डीनाइट्रीफीकेन्स

Q.2 गुलाबी रंग का वर्णक लेगहीमोग्लोबिन पाया जाता है-

(a) कुत्ते के पैर में

(b) मनुष्य के पैर में

(c) लेग्युमिनस पादपों की जड़ों में

(d) बिल्ली के मस्तिष्क में

Q.3 स्फीति दाब/दबाव को बनाए रखने का कार्य कौन-सा तत्व करता है?

(a) K

(b) Na

(c) Mg

(d) P

Q.4 नाइट्रोजिनेज़ आवश्यक होता है-

(a) नाइट्रोजन स्थिरीकरण

(b) नाइट्रीकरण

(c) अमोनियम नाइट्रीकरण

(d) विनाइट्रीकरण

Q.5 पादपों की राख में मिलते है-

(a) पौधों के अकार्बनिक घटक

(b) पौधों के कार्बनिक घटक

(c) वर्णक व हार्मोन्स

(d) एन्जाइम्स व सहएन्जाइम्स

Q.6 सरसों के तेल की तीखी गंध (Pungent smell) सल्फर के किस यौगिक की उपस्थिति के कारण होती है?

(a) एलिल सल्फाइड

(b) पार्थेनिन

(c) सिनिग्रिन

(d) रिसर्पाइन

Q.7 रंध्रों की गति को नियंत्रित कौन करता है?

(a) K

(b) Mg

(c) Ca

(d) N

Q.8 ऊर्जा चयापचय में कौन-सा तत्व एक स्वतंत्र भूमिका निभाता है?

(a) Ca

(b) Na

(c) S

(d) P

Similar Posts