मानव पाँचन तंत्र Quiz: Digestive System MCQ in Hindi

Digestive System MCQ

Q.1 यकृत कौन-से विटामिन का निर्माण करता है?

(A) A

(B) B

(C) K

(D) C

Q.2 यदि किसी मनुष्य के पित्ताशय को निकाल दिया जाए तो –

(A) भोजन पर अग्न्याशयी रस का प्रभाव क्षीण होता है।

(B) ग्रहणी (ज्युडिनम) में क्षारीयता रहती है।

(C) प्रोटीन का पाचन नहीं होता है।

(D) उपर्युक्त सभी

Q.3 ग्लायकोजन संग्रहित होता है –

(A) यकृत में

(B) माँसपेशियों में

(C) अधिचर्म (एपिडर्मिस) में

(D) यकृत और माँसपेशियों में

Q.4 कुफ्फर कोशिकाएँ पाई जाती है –

(A) यकृत

(B) अग्न्याशय

(C) छोटी आँत

(D) बड़ी आँत

Q.5 ब्रुनर्स ग्रन्थि किसका स्त्रावण करती है?

(A) म्यूकस

(B) पेप्सिनोजन

(C) काइमोट्रिप्सिन

(D) ट्रिप्सिनोजन

Also read: श्वसन तंत्र से संबंधित प्रश्न

Q.6 कशेरूकियो (वर्टीब्रेट्स) के अमाशय में उपस्थित उपकला कोशिकाओं की परत HCI द्वारा होने वाली क्षति से सुरक्षा करती है क्योंकि-

(A) HCI बहुत तनुकृत होता है।

(B) HCI पेट में उदासीन हो जाता है।

(C) उपकला कोशिकाएँ HCI की क्रिया के लिए प्रतिरोधी होती है।

(D) उपकला कोशिकाएँ एक श्लेष्म स्त्राव से ढकी होती है।

Q.7 वालरस के टस्क होते है-

(A) निचला रदनक

(B) ऊपरवाला रदनक

(C) कृतक

(D) अग्रचवर्णक

Q.8 एक व्यक्ति के जीवनकाल में कितने दाँत दो बार आते है-

(A) 12

(B) 20

(C) 28

(D) 32

Q.9 कशेरूकी के शरीर में कठोरतम पदार्थ है-

(A) किरेटीन

(B) डेन्टीन

(C) इनेमल

(D) कोन्ड्रिन

Q.10 सबसे बड़ी लार ग्रन्थि है-

(A) पैरोटिड ग्रन्थि

(B) सबलिंगुअल ग्रन्थि

(C) इन्फ्राऑर्बिटल ग्रन्थि

(D) सबमैन्डिबुलर ग्रन्थि

Similar Posts