पर्यावरण प्रदूषण MCQ Environment mcq in Hindi with Answers
5
Q.1 वाहनों द्वारा कौन-सा वायु प्रदूषक निष्कासित नहीं किया जाता है?
(a) SO2
(b) फ्लाई ऐश
(c) हाइड्रोकार्बन
(d) Co
Q.2 मुख्य वायु प्रदूषक कौन-सा है?
(a) CO2
(b) CO
(c) N2
(d) सल्फर
Q.3 डीडीटी क्या है?
(a) एक प्रविजैविक
(b) एक जैव अपघटनीय प्रदूषक
(c) एक गैर-जैव अपघटनीय प्रदूषक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q.4 निम्नलिखित में से कौन-सा प्रदूषण का कारण नहीं है?
(a) थर्मल पॉवर प्लांट
(b) ऑटोमोबाइल
(c) परमाणु ऊर्जा संयंत्र
(d) जलविद्युत संयंत्र
Q.5 यदि नदी का BOD अधिक है, तो इसका अर्थ है नदी-
(a) प्रदूषित नहीं है
(b) बहुत प्रदूषित है
(c) कम से कम प्रकाश प्राप्त करती है
(d) पानी का तापमान कम है