पर्यावरण प्रदूषण MCQ Environment mcq in Hindi with Answers

5

General Science Quiz 4

1 / 10

1. निम्नलिखित में से किस अम्ल में ऑक्सीजन नहीं है?

2 / 10

2. विरंजक चूर्ण के सम्बंध में कौन सा कथन असत्य है?

3 / 10

3. खाने के सोडे का रासायनिक नाम क्या है?

4 / 10

4. पी. एच, मान निम्नलिखित में से क्या दर्शाता है?

5 / 10

5. वैसलीन के निर्माण में प्रयोग किए जाने वाले रसायन है/हैं-

6 / 10

6. मयूंरिक सल्फाइड एवं रेड लेड के प्रयोग से निम्नलिखित में से किस पदार्थ का निर्माण किया जाता है?

7 / 10

7. काजल अथवा सुरमा के निर्माण में निम्नलिखित में से किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है?

8 / 10

8. कृषि कार्य में प्रयोग किए जाने वाले प्रमुख रासायनिक उर्वरक यूरिया में नाइट्रोजन की प्रतिशत मात्रा होती है-

9 / 10

9. पोटैशियम उर्वरक का पादपों के लिए क्या महत्व है?

10 / 10

10. प्लास्टिक के सम्बंध में सत्य कथन/कथनों की पहचान कीजिए-

Your score is

The average score is 60%

Q.1 वाहनों द्वारा कौन-सा वायु प्रदूषक निष्कासित नहीं किया जाता है?

(a) SO2

(b) फ्लाई ऐश

(c) हाइड्रोकार्बन

(d) Co

Q.2 मुख्य वायु प्रदूषक कौन-सा है?

(a) CO2

(b) CO

(c) N2

(d) सल्फर

Q.3 डीडीटी क्या है?

(a) एक प्रविजैविक

(b) एक जैव अपघटनीय प्रदूषक

(c) एक गैर-जैव अपघटनीय प्रदूषक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q.4 निम्नलिखित में से कौन-सा प्रदूषण का कारण नहीं है?

(a) थर्मल पॉवर प्लांट

(b) ऑटोमोबाइल

(c) परमाणु ऊर्जा संयंत्र

(d) जलविद्युत संयंत्र

Q.5 यदि नदी का BOD अधिक है, तो इसका अर्थ है नदी-

(a) प्रदूषित नहीं है

(b) बहुत प्रदूषित है

(c) कम से कम प्रकाश प्राप्त करती है

(d) पानी का तापमान कम है

2
3
4
5
6
7
8
9
11
12
13
14
15
&nbsp

Q.6 जीवमंडल में सम्मिलित है-

(a) केवल जलमण्डल

(b) केवल वायुमंडल

(c) केवल स्थलमण्डल

(d) उपर्युक्त सभी

Q.7 वायु प्रदूषण का कारण कौन-सा है?

(a) कीटनाशक

(b) शोर

(c) उद्योगों से रासायनिक निर्वहन

(d) धुआँ

Q.8 जल प्रदूषण का कारण क्या है?

(a) 2, 4-D और कीटनाशक

(b) धुआँ

(c) ऑटोमोबाइल निकास

(d) हवाई जहाज

Similar Posts