कोशिका MCQ GK Cell Objective Quiz In Hindi

cell mcq class 8 hindi

Q.1 DNA में उपस्थित पेन्टोज शर्करा है-

(a) राइबोज

(b) डीऑक्सीराइबोज

(c) सुक्रोज

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q.2 अमाइलोप्लास्ट का कार्य है-

(a) पानी को अवशोषित करना

(b) प्रकाश को अवशोषित करना

(c) वसा को संग्रह करना

(d) स्टार्च को संग्रह करना

Q.3 कोशिका झिल्ली नियंत्रण करती है-

(a) जल अवशोषण

(b) कोशिका से अंदर और बाहर जल और विलेय गमन

(c) कोशिका में जल और विलेय का गमन

(d) कोशिका से जल और विलेय का बाहर निकलना

Q.4 जीन का आवश्यक द्रव्य है-

(a) डीऑक्सीराइबोन्यूक्लिक अम्ल

(b) राइबोन्यूक्लिक अम्ल

(c) वसा और प्रोटीन

(d) प्रोटीन

Q.5 एटीपी का निर्माण होता है-

(a) राइबोसोम में

(b) गॉल्जीकाय में

(c) माइटोकॉन्ड्रिया में

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Also read: उत्सर्जन तंत्र (Excretory System)

Q.6 पादप कोशिकाएँ जन्तु कोशिकाओं से किस प्रकार भिन्न होती है?

(a) सभी पौधों की कोशिकाओं में पर्णहरित होता है

(b) पादप कोशिकाएँ बड़ी होती हैं

(c) पादप कोशिका में कोशिका भित्ति कठोर होती है

(d) पादप कोशिकाएँ इतनी विशिष्ट नहीं होती है

Q.7 कोशिकाओं में कितने प्रकार के RNA पाए जाते हैं-

(a) 2

(b) 3

(c) 5

(d) 6

Q.8 कोशिका सिद्धांत कहता है कि-

(a) सभी कोशिकाओं में केन्द्रक होते हैं

(b) सभी कोशिकाएँ जीवित हैं

(c) कोशिकाएँ समसूत्री और अर्धसूत्री विभाजन दो द्वारा प्रजनन करती हैं

(d) कोशिकाएँ पौधों और जानवरों की क्रियात्मक औ संरचनात्मक इकाइयाँ हैं

Q.9 राइबोसोम किसके केंद्र होते हैं-

(a) श्वसन

(b) प्रकाश संश्लेषण

(c) प्रोटीन संश्लेषण

(d) वसा के संश्लेषण

Q.10 जीवन का भौतिक आधार है-

(a) बहि:प्रद्रव्य

(b) जीवद्रव्य

(c) केन्द्रक-द्रव्य

(d) अंतःप्रद्रव्य

Similar Posts