उत्सर्जन तंत्र (Excretory System) Utsarjan Tantra mcq with Answers

Utsarjan Tantra mcq

Q.1 कौन-सा किडनी का कार्य नहीं है?

(A) परासरण नियम

(B) लवण का पुनः अवशोषण

(C) रुधिर को छानना

(D) रक्त दाब को कम करना

Q.2 मूत्र निष्कासन की दर का धीमा होना क्या कहलाता है?

(A) डिसयूरियो

(B) ओलिगोसूरिया

(C) यूरेमिया

(D) पालीयूरेमिया

Q.3 एक दिन में किडनी के पास कितना रुधिर आता है?

(A) 100 lit

(B) 160 lit

(C) 180lit

(D) 200 lit

Q.4 नेफ्रोन के किस भाग से सर्वाधिक पुनः अवशोषण होता है?

(A) DCT

(B) PCT

(C) संग्राहक नलिका

(D) हेनले का लूप

Q.5 मकड़ियाँ किसका उत्सर्जन करती है?

(A) अमीनो अम्ल

(B) यूरिक अम्ल

(C) ग्वानिन

(D) थायमिन

Q.6 निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक विषैला उत्सर्जी उत्पाद है?

(A) CO₂

(B) अमोनिया

(C) यूरिया

(D) अमीनो अम्ल

Q.7 निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा विकल्प सुमेलित है?

(A) मनुष्य – यूरियोटेलिक

(B) पक्षी – अमोनोटेलिक

(C) मछली – यूरिकोटेलिक

(D) मेढ़क – यूरिकोटेलिक

Q.8 निम्नलिखित में से कौन-सा उत्सर्जी अंग नहीं है?

(A) फेफड़े

(B) त्वचा

(C) यकृत

(D) हृदय

Q.9 पथरी को बाहर निकालने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?

(A) हिमोडाइलाइसीस

(B) कीमियोथेरपी

(C) रेडियो थेरेपी

(D) लिथोट्रोप्सीन

Similar Posts