Human Disease MCQ मानव स्वास्थ्य एवं रोग Class 12
Q.1 होग्किन किस अंग का कैंसर है:-
(a) यकृत
(b) श्वेत रक्त कणिका
(c) लसीका ऊत्तक
(d) स्तन ग्रंथि
Q.2 कैंसर के उपचार में शामिल है-
(a) सर्जरी
(b) रेडियो चिकित्सा
(c) कैंसर रोधी दवा से उपचार
(d) उपरोक्त सभी
Q.3 निम्नलिखित में से कौन-सी असंक्रामक बीमारी है :-
(a) इन्फ्लूएंजा
(b) फाइलेरिया
(c) कोलेरा
(d) डायबीटीज मेलाइट्स
Q.4 सिफिलिस रोग का कारण हैं-
(a) प्लाजमोडियम वीवेक्स
(b) निसेरिया गोनोराई
(c) एण्ट अमीबा हिस्टोलाईटिका
(d) ट्रेपोनिमा पैलीडम
Q.5 टिटेनस से ग्रसित होने वाले लोगों को दिए जाने वाले
प्रतिरक्षक:-
(a) मृत कीटाणु
(b) कमज़ोर कीटाणु
(c) पूर्व निर्मित एंटीबॉडी
(d) व्यापक स्पेक्ट्रम एंटीबॉडी