Human Disease MCQ मानव स्वास्थ्य एवं रोग Class 12

Human Disease MCQ

Q.1 होग्किन किस अंग का कैंसर है:-

(a) यकृत

(b) श्वेत रक्त कणिका

(c) लसीका ऊत्तक

(d) स्तन ग्रंथि

Q.2 कैंसर के उपचार में शामिल है-

(a) सर्जरी

(b) रेडियो चिकित्सा

(c) कैंसर रोधी दवा से उपचार

(d) उपरोक्त सभी

Q.3 निम्नलिखित में से कौन-सी असंक्रामक बीमारी है :-

(a) इन्फ्लूएंजा

(b) फाइलेरिया

(c) कोलेरा

(d) डायबीटीज मेलाइट्स

Q.4 सिफिलिस रोग का कारण हैं-

(a) प्लाजमोडियम वीवेक्स

(b) निसेरिया गोनोराई

(c) एण्ट अमीबा हिस्टोलाईटिका

(d) ट्रेपोनिमा पैलीडम

Q.5 टिटेनस से ग्रसित होने वाले लोगों को दिए जाने वाले

प्रतिरक्षक:-

(a) मृत कीटाणु

(b) कमज़ोर कीटाणु

(c) पूर्व निर्मित एंटीबॉडी

(d) व्यापक स्पेक्ट्रम एंटीबॉडी

Also read: मानव रोग Quiz Part 1

Q.6 हमारे शरीर में प्रतिपिंड किसके द्वारा बनते हैं?

(a) मोनोसाइट

(b) लाल रक्त कणिकाएँ

(c) बी- लसिकाणु

(d) टी-लसिकाणु

Q.7 मनुष्यों में एथलीट फुट किसके कारण होता है?

(a) जीवाणु

(b) कवक

(c) वायरस

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q.8 उपार्जित प्रतिरक्षा न्यूनता संलक्षण (एड्स) है:-

(a) स्वप्रतिक्षित रोग

(b) मारक टी-लसीकाणुओ की संख्या में कमी

(c) सहायक टी- लसीकाणुओ की संख्या में कमी

(d) शरीर का इंटरफेरॉन बनाने में असमर्थ होना

Q.9 स्वप्रतिक्षित रोग, जिसमें शरीर स्वयं ही थायरॉइड ग्रंथि को नष्ट करता है :-

(a) क्रेटिनिज्म

(b) मिक्सिडीमा

(c) सायमंड्स रोग

(d) हाशिमोटों रोग

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *