मानव रोग Quiz Manav rog mcq in Hindi with Answers
Q.1 गलसुआ एक विषाणु जनित रोग है जिसके कारण प्रदाह होता है-
(A) कर्णमूलीय (Parotid) ग्रंथि में
(B) अधोजिह्वा (Sublingual) ग्रंथि में
(C) अवाक्षि (Infra orbital) ग्रंथि में
(D) अधोजंभ (Sub mandibular) ग्रंथि में
Q.2 निम्नलिखित में से कौन-सा रोग आँखों को संक्रमित करने वाला है?
(A) इन्फ्लूएंजा
(B) ट्रेकोमा AA
(C) एंथ्रेक्स
(D) डिप्थीरिया
Q.3 एटीएस (एंटी टेटनस सीरम) टीका हमारे शरीर की रक्षा किससे करता है?
(A) टिटनेस
(B) तपेदिक
(C) ट्रेकोमा
(D) टाइफाइड
Q.4 पालतू पशुओं का एक सामान्य रोग है-
(A) एंथ्रेक्स
(B) सिफलिस
(C) हैजा
(D) डिप्थीरिया
Also read: मानव पाँचन तंत्र Quiz
Q.5 निम्नलिखित में से कौन ट्रिपल एंटीजन द्वारा प्रतिरक्षित नहीं है?
(A) टाइफाइड
(B) टिटनेस
(C) डिप्थीरियां
(D) काली खांसी
Q.6 खाद्य विषाक्तता (बोटुलिज़्म) किस प्रजाति के संक्रमण के कारण होता है-
(A) एज़ोटोबैक्टर
(B) क्लॉस्ट्रिडियम
(C) लैक्टोबैसिलस
(D) राइजोबियम
Q.7 निम्न में कौनसा रोग विषाणु से नहीं होता है?
(A) एड्स
(B) रेबीज
(C) गलसुआ
(D) तपेदिक
Q.8 बीसीजी का पूर्ण रूप है-
(A) बेक्टोरिओ केमिकल गैंग्रीन
(B) बैक्टीरिया कल्चर ग्रोथ
(C) बेसिली कामेट गुएरीन
(D) बैक्टीरियल सेल जीनोम