रक्त परिसंचरण तंत्र mcq Blood Circulatory System Quiz

General Science Quiz 5

1 / 10

1. वह प्लास्टिक, जिसे एक से अधिक बार गर्म करके ऐच्छिक आकार में ढाला जा सकता है, कहलाता है-

2 / 10

2. प्लास्टिक की वह किस्म जिसका प्रयोग कॉन्टैक्ट लेंस के निर्माण में किया जाता है-

3 / 10

3. नॉन-स्टिक बर्तनों के निर्माण में आंतरिक सतह पर किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है-

4 / 10

4. दैनिक जीवन में विभिन्न रूपों में प्रयोग की जाने वाली पॉलीथीन किस पदार्थ के बहुलकीकरण से निर्मित होती है?

5 / 10

5. बैकेलाइट प्लास्टिक के निर्माण में प्रयुक्त होने वाले रसायन-

6 / 10

6. काँच के निर्माण में निम्नलिखित में से किन पदार्थों का उपयोग किया जाता है?

7 / 10

7. रंजकों के प्रयोग के समय इनमें रंगबंधक (Mordant) क्यों मिलाया जाता है?

8 / 10

8. अनेक उप-इकाइयों के पुनरावृत्त सहसंयोजक से वृहद् अणुओं के निर्माण की प्रक्रिया कहलाती है-

9 / 10

9. सही युग्म का चयन कीजिए-

10 / 10

10. निम्नलिखित में से ट्रांस फैट के स्रोत की पहचान कीजिए-

Your score is

The average score is 0%

Q.1 हृदय भित्तियों का मोटा होना तथा लचीलेपन में कमी आना कहलाता है-

(a) आर्थराइटिस

(b) एन्यूरिस्म

(c) आरटेरियोस्क्लेरोसिस

(d) b व c दोनों

Q.2 Rh कारक कौन-सा रोग उत्पन्न करता है?

(a) एड्स

(b) टर्नर सिन्ड्रोम

(c) इरिथ्रोब्लास्टोसिस फिटेलिस

(d) सिकल सेल एनीमिया

Q.3 लाल रक्त कोशिकाओं की गणना किसके द्वारा की जाती है?

(a) हीमोसाइटोमीटर

(b) हीमोग्लोबिनोमीटर

(c) स्फिग्मोमेनोमीटर

(d) इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम

Q.4 निम्नलिखित में से कौन-सा रक्त आधान सही है?

(a) A→B

(b) B→A

(c) AB→A

(d) O→B

Q.5 निम्नलिखित में से मनुष्यों के प्लाज्मा व सीरम दोनों में उपस्थित होता है-

(a) श्वेत रक्त कोशिकाएँ

(b) फाइब्रिनोजन

(c) लाल रक्त कणिकाएँ

(d) एल्बुमिन

Q.6 प्लेटलेट्स किस स्थिति में दिए जाते हैं?

(a) एनीमिया

(b) पॉलिसाइथीमिया

(c) थ्रॉम्बोसाइटोपेनिया

(d) ल्यूकोपीनिया

2
3
4
5
6
7
8
9
11
12
13
14
15
&nbsp

Q.7 ल्यूकोसाइट्स के संबंध में सत्य है-

(a) ये लाल रंग के होते हैं।

(b) ये कोशिकाओं को पार कर सकते हैं।

(c) ये केन्द्रकविहीन होते हैं।

(d) इनकी संख्या में कमी के कारण ल्यूकेमिया हो जाता है।

Similar Posts