रक्त परिसंचरण तंत्र mcq Blood Circulatory System Quiz
Q.1 हृदय भित्तियों का मोटा होना तथा लचीलेपन में कमी आना कहलाता है-
(a) आर्थराइटिस
(b) एन्यूरिस्म
(c) आरटेरियोस्क्लेरोसिस
(d) b व c दोनों
Q.2 Rh कारक कौन-सा रोग उत्पन्न करता है?
(a) एड्स
(b) टर्नर सिन्ड्रोम
(c) इरिथ्रोब्लास्टोसिस फिटेलिस
(d) सिकल सेल एनीमिया
Q.3 लाल रक्त कोशिकाओं की गणना किसके द्वारा की जाती है?
(a) हीमोसाइटोमीटर
(b) हीमोग्लोबिनोमीटर
(c) स्फिग्मोमेनोमीटर
(d) इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम
Q.4 निम्नलिखित में से कौन-सा रक्त आधान सही है?
(a) A→B
(b) B→A
(c) AB→A
(d) O→B
Q.5 निम्नलिखित में से मनुष्यों के प्लाज्मा व सीरम दोनों में उपस्थित होता है-
(a) श्वेत रक्त कोशिकाएँ
(b) फाइब्रिनोजन
(c) लाल रक्त कणिकाएँ
(d) एल्बुमिन
Q.6 प्लेटलेट्स किस स्थिति में दिए जाते हैं?
(a) एनीमिया
(b) पॉलिसाइथीमिया
(c) थ्रॉम्बोसाइटोपेनिया
(d) ल्यूकोपीनिया