कोशिका GK Cell Biology Objective Questions
Q.1 कोशिका से कोशिका तक कोशिका द्रव्य की निरंतरता किसके द्वारा बनी रहती है?
(a) केन्द्रक छिद्र
(b) मध्य पटलिका
(c) प्लाज़्मोडेस्मेटा
(d) मज्जा
Q.2 DNA आनुवंशिक पदार्थ होने का सबसे मजबूत प्रमाण मिलता है-
(a) गुणसूत्र डीएनए से बने होते हैं
(b) जीवाणु कोशिकाओं का रूपान्तरण
(c) डीएनए साइटोप्लाज्म में उपस्थित नहीं होता है
(d) डीएनए केंद्रक में उपस्थित होता है
Q.3 मध्य पटलिका में प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला रासायनिक पदार्थ है-
(a) सुबेरिन
(b) पेक्टिन
(c) क्यूटिन
(d) लिग्निन
Q.4 कोशिका विभाजन में एस्टर के निर्माण के लिए कौन-सा कोशिकांग जिम्मेदार है?-
(a) तारककाय
(b) राइबोसोम
(c) लाइसोसोम
(d) गुणसूत्र
Q.5 केन्द्रक की पहचान सर्वप्रथम किसके द्वारा की गई?
(a) सिंगर
(b) ऑल्टमैन
(c) रॉबर्ट ब्राउन
(d) सिंगलटन
Also read: कोशिका MCQ GK Part – 1
Q.6 सेंट्रोसोम सभी जंतु कोशिकाओं में पाए जाते हैं। पादप कोशिकाओं में यह-
(a) कभी नहीं पाया जाता
(b) ब्रायोफाइट्स में पाया जाता है
(c) कभी-कभी पाया जाता है
(d) कभी-कभी निम्न कोटि के पौधों (शैवाल और कवक) में पाया जाता है
(d) कभी-कभी निम्न कोटि के पौधों (शैवाल और कवक) में पाया जाता है
Q.7 ज़ैथोफिल है-
(a) रंगहीन
(b) हरे रंग का
(c) पीले रंग का
(d) लाल रंग का
Q.8 क्वांटासोम बना होता हैं-
(a) 100 पर्णहरित अणुओं
(b) 130 पर्णहरित अणुओं
(c) 230 पर्णहरित अणुओं
(d) 500 पर्णहरित अणुओं
Q.9 समान या लगभग समान भुजाओं वाले गुणसूत्र कहलाते हैं-
(a) मेटासेंट्रिक
(b) एक्रोसेंट्रिक
(c) कन्सेंट्रिक
(d) टिलोसेंट्रिक
Q.10 शरीर में गुणसूत्रों का संबंध किससे है-
(a) शरीर के विकास
(b) शरीर में श्वसन प्रक्रिया से
(c) शरीर में स्वांगीकरण प्रक्रिया से
(d) वंशानुगत लक्षणों का संचरण