पर्यावरण के प्रश्न उत्तर कक्षा 7 Hamara Paryavaran Question Answer

environment questions and answers

Q.1 ऊष्ण कटिबंधीय देशों में प्रजातियों की विविधता में कमी का मुख्य कारण है-

(a) शहरीकरण

(b) प्रदूषण

(c) वनों की कटाई

(d) मिट्टी का क्षरण

Q.2 आनुवंशिक विविधता संबंधित है-

(a) एक समुदाय के भीतर प्रजातियों के प्रकार

(b) एक क्षेत्र में समुदायों के प्रकार

(c) जीन आधारित विविधता

(d) एक जाति के साथ प्रजातियों की विविधता और विकास

Q.3 किसी भी विदेशी को भारतीय जैव विविधता का शोषण करने की अनुमति नहीं देने के लिए भारत का जैव विविधता नियम पारित किया गया था-

(a) 1996

(b) 2006

(c) 2002

(d) 1992

Q.4 रामसर कन्वेंशन संबंधित है-

(a) आर्द्रभूमि का संरक्षण

(b) सतत विकास

(c) परमाणु अपशिष्ट प्रबंधन

(d) ग्लोबल वार्मिंग

Q.5 रियो-डी- जेनेरियो (ब्राजील) 1992 में पृथ्वी शिखर सम्मेलन संबंधित था-

(a) पर्यावरण का संरक्षण

(b) प्राकृतिक संसाधनों का सर्वेक्षण

(c) मिट्टी की उर्वरता

(d) अवनीकरण की रोकथाम

Also read: पारिस्थितिकी MCQ Ecology Question in Hindi

Q.6 निम्नलिखित में से कौन-सा जैव उपचार का उदाहरण है?

(a) जीवाणु में नाइट्रोजन स्थिरीकरण

(b) कीटाणुओं को मारने वाले कीटनाशक

(c) जीवाणुओं द्वारा भूजल का निर्माण

(d) ऊर्जा के लिए कीटनाशक का उपयोग करने वाले सूक्ष्मजीव

Q.7 ग्रीन मफलर किसके लिए विशिष्ट है?

(a) स्मोग को कम करने

(b) ध्वनि निरोधन

(c) धुंध निर्माण को रोकने

(d) धरातलीय तुषार (ठंडक ) कम करने

Q.8 वह कौन-सा सुपरबग है जो समुद्र में तेल की गंदगी को साफ करता है?

(a) एश्चेरिया कोली

(b) बेसिलस थुरिन्जेनेसिस

(c) पाश्चरेला पेस्टिस

(d) स्यूडोमोनास पुटिडा

Q.9 ब्लैक लंग रोग किनमें सामान्य होता है?

(a) किसानों

(b) कपड़ा उद्योगो के श्रमिक

(c) कोयला खनन कर्मी

(d) रिफाइनरी कर्मचारी

Q.10 जापान के मिनामाता खाड़ी में निम्नलिखित में से कौन-सा जानवर मिनामाता रोग से मुक्त रहा?

(a) बिल्ली

(b) खरगोश

(c) कुत्ते

(d) मनुष्य

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *