पर्यावरण के प्रश्न उत्तर कक्षा 7 Hamara Paryavaran Question Answer
Q.1 ऊष्ण कटिबंधीय देशों में प्रजातियों की विविधता में कमी का मुख्य कारण है-
(a) शहरीकरण
(b) प्रदूषण
(c) वनों की कटाई
(d) मिट्टी का क्षरण
Q.2 आनुवंशिक विविधता संबंधित है-
(a) एक समुदाय के भीतर प्रजातियों के प्रकार
(b) एक क्षेत्र में समुदायों के प्रकार
(c) जीन आधारित विविधता
(d) एक जाति के साथ प्रजातियों की विविधता और विकास
Q.3 किसी भी विदेशी को भारतीय जैव विविधता का शोषण करने की अनुमति नहीं देने के लिए भारत का जैव विविधता नियम पारित किया गया था-
(a) 1996
(b) 2006
(c) 2002
(d) 1992
Q.4 रामसर कन्वेंशन संबंधित है-
(a) आर्द्रभूमि का संरक्षण
(b) सतत विकास
(c) परमाणु अपशिष्ट प्रबंधन
(d) ग्लोबल वार्मिंग
Q.5 रियो-डी- जेनेरियो (ब्राजील) 1992 में पृथ्वी शिखर सम्मेलन संबंधित था-
(a) पर्यावरण का संरक्षण
(b) प्राकृतिक संसाधनों का सर्वेक्षण
(c) मिट्टी की उर्वरता
(d) अवनीकरण की रोकथाम