श्वसन तंत्र से संबंधित प्रश्न mcq Respiratory System Questions in Hindi

श्वसन तंत्र से संबंधित प्रश्न mcq
श्वसन तंत्र से संबंधित प्रश्न mcq

Q.1 श्वास-अवरोध के समय सामान्यतः क्या उपस्थित होता है?

(a) ऑक्सीहीमोग्लोबिन

(b) मेथेमोग्लोबिन

(c) कार्ब अमीनोहीमोग्लोबिन

(d) कार्बोक्सीहीमोग्लोबिन

Q.2 रक्त के अम्लीय होने पर क्या होता है?

(A) हीमोग्लोबीन के साथ ऑक्सीजन की बंध बनाने की प्रवृत्ति बढ़ती है।

(B) लाल रक्त कणिकाएँ उच्च मात्रा में निर्मित होती है।

(C) हीमोग्लोबीन के साथ ऑक्सीजन (O2) की बंध प्रवृत्ति घटती है।

(D) ऑक्सीजन बंध प्रवृत्ति व RBC में कोई परिवर्तन नहीं होता है।

Q.3 मनुष्य में दाएँ व बाएँ फेफड़ों में लोब (पालियों) की संख्या होती है-

(A) 2 व 3

(B) 2 व 2

(C) 3 व 2

(D) 4 व 2

Q.4 श्वासनली में अपूर्ण छल्ले बने होते हैं-

(A) रेशेदार उपास्थि

(B) कैल्सिफाइड उपास्थि

(C) प्रत्यास्थ उपास्थि

(D) हायलिन उपास्थि

Q.5 1 ग्राम हीमोग्लोबिन में ऑक्सीजन की मात्रा होती है-

(A) 20 ml

(B) 1.34 ml

(C) 13.4 ml

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q.6 एक मिनट में रक्त द्वारा ले जाने वाली कुल ऑक्सीजन होती है-

(A) 1000-1200 ml

(B) 2000-3000 ml

(C) 200 ml

(D) 100 ml

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *