परिसंचरण तंत्र mcq Circulatory System mcq class 8

Q.1 किस रक्तवाहिका में यूरिया की सर्वाधिक मात्रा मिलती है?

(A) वृक्कीय शिरा

(B) यकृत शिरा

(C) हिपेटिक पोर्टल शिरा

(D) पृष्ठीय महाधमनी

Q.2 हृदय की भित्ति से ऑक्सीजन रहित रक्त किसके द्वारा वहन किया जाता है?

(A) कोरोनरी साइनस

(B) पश्च महाशिरा

(C) अग्र महाशिरा

(D) फुफ्फुसीय धमनी

Q.3 इरिथ्रोब्लास्टोसिस फिटेलिस तब होता है जब एक कारक गर्भवती महिला के प्लेसेंटा के माध्यम से भ्रूण में जाता है। निम्नलिखित में से कारक है-

(A) Rh एण्टीजन्स

(B) एग्लुटिनिन्स

(C) Rh एण्टीबॉडीज

(D) ABO एण्डीबॉडीज

Q.4 कपाट किसमें पाए जाते है?

(A) धमनी, शिराएँ और आलिन्द

(B) आलिन्द, निलय और शिराएँ

(C) धमनी, शिराएँ और निलय

(D) SA नोड, AV नोड और शिराएँ

Q.5 हृदय पेशियाँ पाई जाती हैं-

(A) एपिकार्डियम में

(B) मायोकार्डियम में

(C) एण्डोकार्डियम में

(D) उपर्युक्त सभी में

2
3
4
5
6
7
8
9
11
12
13
14
15
&nbsp

Q.6 न्यूनतम CO₂ ले जाने वाली रक्त वाहिकाएँ है-

(A) फुफ्फुसीय शिरा

(B) फुफ्फुसीय धमनी

(C) महाशिरा

(D) यकृत शिरा

Q.7 त्रिदलीय कपाट स्थित होता है-

(A) दो आलिन्द के मध्य

(B) दो निलय के मध्य

(C) बायां आलिन्द व निलय के मध्य

(D) दायां आलिन्द व निलय के मध्य

Q.8 निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द मानव हृदय से संबंधित नहीं है?

(A) पेसमेकर

(B) मिट्रल कपाट

(C) न्यूरोजेनिक

(D) चार कोष्ठीय

Similar Posts