संधि MCQ Question Class 8 हिंदी व्याकरण कक्षा 8

sandhi mcq test class 8

Q.1 ‘प्रातस्स्मरण’ शब्द में संधि है-

(a) यण् स्वर संधि

(b) दीर्घ स्वर संधि

(c) व्यंजन संधि

(d) विसर्ग संधि

Q.2 निम्नलिखित में से गुण स्वर संधि का उदाहरण है-

(a) मन्दोदरी

(b) रत्नाकर

(c) सत्यार्थी

(d) नित्यानंद

Q.3 ‘चम्वंग’ शब्द का सही संधि-विच्छेद होगा-

(a) चमु + अंग

(b) चम् + वंग

(c) चमू + अंग

(d) चमू + वंग

Q.4 ‘बृहन्नेत्र’ शब्द में संधि है-

(a) यण् स्वर संधि

(b) विसर्ग संधि

(c) गुण स्वर संधि

(d) व्यंजन संधि

Q.5 ‘शवावधान’ शब्द में संधि है-

(a) गुण स्वर संधि

(b) अयादि स्वर संधि

(c) दीर्घ स्वर संधि

(d) वृद्धि स्वर संधि

Q.6 निम्नलिखित में से किस विकल्प में विसर्ग संधि नहीं है?

(a) चतुश्श्लोकी

(b) मनउच्छेद

(c) बहिर्भाग

(d) प्राङ्मुख

Q.7 निम्नलिखित में से संधि-विच्छेद संबंधी अशुद्ध विकल्प कौन-सा है?

(a) निस् + सृत = निस्सृत

(b) निस् + शब्द = निश्शब्द

(c) निस् + पंक = निष्पक

(d) निस् + क्रमण = निस्क्रमण

Q.8 ‘पुरः + चरण’ का संधि शब्द कौन-सा सही है?

(a) पुनस्चरण

(b) पुरश्चरण

(c) पुरचरण

(d) पुरर्चरण

Q.9 निम्नलिखित में से संधि से संबंधित असंगत विकल्प कौन-सा है?

(a) धात्विक = यण् स्वर संधि

(b) स्वैच्छिक = वृद्धि स्वर संधि

(c) चिदाकार = दीर्घ स्वर संधि

(d) देवर्षि = गुण स्वर संधि

Q.10 ‘बृहत् + नला’ का उपयुक्त संधि रूप है-

(a) बृहर्नल

(b) बृहत्नल

(c) बृहद्नल

(d) बृहन्नला

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *