दुनिया की सबसे महंगी कार कौन सी है 2023 में: Duniya Ki Sabse Mehngi Car Konsi Hai
Whatsapp Group Join Now
आप में से बहुत से लोग अपने पैसों को लग्जरियस लाइफस्टाइल बनाने में खर्च करते होंगे, और कई तरह के लग्जरियस वस्तुओं का इस्तेमाल भी करते होंगे उन्हें लग्जरियस वस्तुओं में महंगी और शानदार फीचर्स वाली कार भी आती है जिसका सपना अधिकतर व्यक्ति देखते हैं।
विश्व में बहुत सी ऐसी कंपनियां है जो की कार का मैन्युफैक्चरिंग करती है और लगातार कार में कई तरह के फीचर्स को लाने की कोशिश करती हैं जिस कार में जितना ज्यादा शानदार फीचर होता है वे कार उतनी ही ज्यादा महंगी पड़ती है।
दुनिया में बहुत सी कंपनी है जो की लग्जरियस कार बनाने के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और उनकी कार को खरीदना आम आदमी के बस की बात नहीं है, लेकिन हम दुनिया की सबसे महंगी कार कौन सी है इसके बारे में तो जान हीं सकते हैं, इस कार के क्या फीचर्स है इस कार को किस कंपनी ने बनाया है जैसी सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है।
दुनिया की सबसे महंगी कर कौन सी है?
विश्व की सबसे महंगी कर के बारे में बात करें तो सबसे पहला नाम Rolls-Royce Boat Tail (रॉल्स रॉयस बोट टेल) का आता है इस कार की कीमत $28million है, जो की भारतीय रुपए में 206 करोड रुपए से भी ज्यादा है।
Also read: दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है?
Rolls-Royce Boat Tail कार को मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी रोल्स रॉयस के द्वारा बनाया गया है और इस कार को बनाने के लिए कंपनी ने पूरे 4 साल का वक्त लिया था इसके बाद इस कार को शानदार फीचर के साथ लांच किया गया है।
दुनिया की सबसे महंगी कार के फीचर्स
रॉल्स रॉयस बोट टेल कार में कंपनी द्वारा शानदार फीचर दिए गए हैं इस कार का सबसे खास फीचर रियर डेक है जिसे आप अपने अनुसार पिकनिक सेट में बदल सकते है, इस रियर डेक में एक डिनर सेट, कॉकटेल टेबल मैचिंग कुर्सियों और एक छतरी है, जिसे आप बाहर निकाल कर इस्तेमाल कर सकते हैं इसके साथ ही कार में अन्य कई फीचर्स भी है।