D.EL.ED क्या है? डीएलएड (D.EL.ED) का फुल फॉर्म

अगर आप शिक्षक बनना चाहते हैं या शिक्षक बनने की तैयारी में है तो आपने D.EL.ED के बारे में सुना ही होगा! अगर नहीं सुना तो कोई बात नहीं क्योंकि आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि D.EL.ED क्या है? इतना ही नहीं मैं इस पोस्ट में D.EL.ED के विषय में आपको पूरी जानकारी देने वाला हूं। तो इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें।

D.EL.ED क्या है? | D.EL.ED का फुल फॉर्म क्या? | 2022

D.EL.ED क्या है?

D.EL.ED एक डिप्लोमा कोर्स है। जो 2 वर्ष का होता है जिसमें 4 सेमेस्टर होते हैं। यह उन लोगों के लिए होता है जो शिक्षक बनना चाहते हैं। यह कोर्स करने के बाद शिक्षक बनने के रास्ते आसान हो जाते हैं।

D.EL.ED का फुल फॉर्म क्या?

D.EL.ED का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (Diploma in elementary education) होता है।

D.EL.ED कोर्स करने के लिए योग्यता

कोई भी उम्मीदवार कोर्स करना चाहता है तो उसे 12 वीं पास होना अनिवार्य है चाहे उसने किसी भी विषय से 12वीं पास की हो और 12वीं कक्षा में 50% से अधिक अंक होने चाहिए।

D.EL.ED कोर्स कहां से करें?

अगर आप यह कोर्स करना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी D.EL.ED कॉलेज में कराना होगा। इसके अलावा आप इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) से भी कर सकते हैं।

D.EL.ED (Diploma in elementary education) कोर्स का एडमिशन प्रोसेस मेरिट बेस पर होता है। हर साल मई-जून के बीच उम्मीदवार को आवेदन करना होता है। जिस उम्मीदवार के 12वीं में 70- 80% मार्क्स होते हैं। उन्हें कोर्स में एडमिशन आसानी से मिल जाती है बाकी जिनके मार्क्स 50- 66%होते हैं उन्हें थोड़ी मुश्किल हो सकती है।

इसे भी पढ़े: Gate एग्जाम (Gate Exam) क्या है? | एग्जाम पैटर्न, योगयता, सब्जेक्ट

D.EL.ED कोर्स की फीस कितनी होती है?

D.EI.ED कोर्स की फीस की फीस सरकारी कॉलेज में 5 से 6 हज़ार होती है पर प्राइवेट कॉलेज में आपको 40 से 50 हज़ार प्रत्येक साल के देने पड़ सकते हैं

D.EL.ED कोर्स पाठ्यक्रम क्या है?

चलिए, अब मैं आपको बताता हूं कि D.EL.ED कोर्स का पाठ्यक्रम क्या है?

  • वर्क एन्ड एजुकेशन
  • बचपन और बच्चो का डवलपमेंट
  • खुद को समझने की और
  • इंग्लिश लैंग्वेज का शिक्षा शास्त्र
  • नेतृत्व में चेंजेस
  • एजुकेशन सोसाइटी
  • मैथ्स एजुकेशन
  • इन्वोरमेंट स्टडी का शिक्षण
  • टीचर की पहचान और स्कूल कल्चर
  • इंग्लिश
  • समकालीन सोसाइटी
  • विविधता और एजुकेशन
  • अनुभूति समाज शास्त्रीय संदर्भ
  • फाइन आर्ट्स एन्ड एजुकेशन
  • स्कूल हेल्थ और एजुकेशन

D.EL.ED में क्या स्कोप है?

D.EL.ED कोर्स के बाद शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही ज्यादा स्कोर क्योंकि भारत सरकार शिक्षा पर अधिक ध्यान दे रही है। इसीलिए अब भारत में टीचरों की भर्ती ज्यादा हो रही है। इसके अलावा अगर प्राइवेट सेक्टर में भी टीचर्स की काफी अच्छी तनख्वाह मिलती है। चलिए मैं आपको बता देता हूं कि आप D.EL.ED कोर्स करने के बाद कहां कहां जॉब कर सकते हैं।

  • जूनियर टीचर
  • प्राइमरी टीचर
  • अपर प्राइमरी टीचर
  • होम ट्यूशन
  • करियर काउंसलिंग

इसे भी पढ़े: बीएससी नर्सिंग क्या है? | BSC Nursing ke baad kya kare?

आशा करता हूं कि आप को D.EL.ED क्या है? यह समझ आ गया होगा। मैंने इस पोस्ट में D.EL.ED (Diploma in elementary education) के बारे में पूरी और विस्तार से जानकारी दी। आप हमारा यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी D.EL.ED बेबी शहर में पता चल सके।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *