Gate एग्जाम (Gate Exam) क्या है? | एग्जाम पैटर्न, योगयता, सब्जेक्ट
अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपने GATE exam के बारे में कभी ना कभी जरूर सुना होगा। हमारा आज का टॉपिक ‘GATE Exam Kya Hota Hai In Hindi’ पर ही आधारित होगा। इस प्रकार आज आप GATE Exam के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल कर पाएंगे और संभवतः अपने कई doubts clear कर पाएंगे जैसे GATE क्या है, इसका exam pattern क्या है, योग्यता व विषय तथा इसकी तैयारी कैसे की जाए आदि। इसलिए लेख को पूरा पढ़िएगा तो चलिए बढ़ते हैं आज के आर्टिकल की तरफ।
GATE Exam 2022
जो स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग क्षेत्र में रुचि रखते हैं उनके लिए एक गेट परीक्षा सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण परीक्षा होती है इसलिए उन्हें इस परीक्षा की पूरी जानकारी होनी आवश्यक है। गेट एग्जाम क्वालीफाई कर लेने से उन्हें ना केवल टॉप कॉलेजेस व विश्वविद्यालयों में एडमिशन पा सकते हैं बल्कि देश की टॉप कंपनीज में भी डायरेक्ट जॉब भी पा सकते हैं।
GATE Exam Kya Hota Hai In Hindi
GATE का फुल फॉर्म Graduate Aptitude Test in Engineering है, राष्ट्रीय स्तर पर संचालित की जाने वाली एक कम्प्यूटर/ऑनलाइन आधारित परीक्षा होती है जो इंजीनियरिंग के क्षेत्र में स्नातक छात्रों के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को दे लेने के बाद छात्र पीएचडी व एम.टेक में एडमिशन भी ले सकते हैं। इसके आधार पर आप इंजीनियरिंग व विज्ञान विषयों में admission पा सकते हैं। यह देश भर की सबसे कठिन परीक्षा में से एक मानी जाती है, हर वर्ष देश के लगभग 100000 विद्यार्थी इस परीक्षा को देते हैं।
GATE exam के लिए योग्यता
GATE Exam में apply करने के लिए विद्यार्थी को 12वीं math व science subject से 60% अंकों के साथ पास होना चाहिए।
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से इंजीनियरिंग अर्थात बीटेक की डिग्री हासिल होनी चाहिए।
यह परीक्षा वे विद्यार्थी भी दे सकते हैं जिन्होंने math व physics विषयों से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो।
अगर आप गेट एग्जाम के माध्यम से पीएचडी करना चाहते हो तो इसके लिए आपको किसी प्रसिद्ध व मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री किसी भी विषय से प्राप्त करनी होती है जैसे Mathematics, Science branch, statics, computer applications etc.
GATE Exam देने के लिए कोई आयु सीमा (age limit) सुनिश्चित नहीं की गई है यदि आप एक ग्रेजुएट हैं तो आप इस परीक्षा को देने के लिए eligible है फिर आप किसी भी उम्र के क्यों ना हों।
इसे भी पढ़े: बीटेक क्या होता है पूरी जानकारी | B Tech Me Kya Hota Hai
GATE परीक्षा पैटर्न :-
गेट परीक्षा में इंजीनियरिंग विषय के लगभग सभी प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
GATE exam में 24 विषयों के paper होते हैं एक उम्मीदवार केवल किसी एक पेपर में उपस्थित हो सकता है।
इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं उनमें से कुछ प्रश्न objectives type के आते हैं जबकि कुछ numerical पर based होते हैं।
Objective question की ½ अंक की निगेटिव मार्किंग होती है।
Engineering Mathematics से 15 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं।
General aptitude से 15 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं। GA के questions से सभी streams के स्टूडेंट्स के लिए common होता है इसमें विद्यार्थियों की analytics skills आजमाई जाती है।
Core branch से लगभग 70 से 72 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं। आपने जिस भी branch से engineering or graduation किया है उसी विषय से आप से 70 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।
GATE के लिए आवेदन :-
विद्यार्थी GATE के official website पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस परीक्षा के लिए अगस्त के अंतिम सप्ताह से आवेदन शुरू हो जाते हैं और सितंबर के अंतिम सप्ताह तक आवेदन खत्म होता है।
आवेदन के फीस की बात करें तो, लड़कों के लिए फॉर्म फीस अर्थात आवेदन फीस ₹1500 सुनिश्चित है।
लड़कियों, आरक्षित वर्ग व विकलांग विद्यार्थियों के लिए फॉर्म फीस ₹750 सुनिश्चित है।
अंतरराष्ट्रीय आवेदकों के लिए फॉर्म फीस 50 USD सुनिश्चित है।
परीक्षा का आयोजन ;– इस परीक्षा का आयोजन उच्च शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड (NCB), मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) द्वारा किया जाता है। GATE exam का स्कोर कार्ड 3 वर्ष तक मान्य होता है।
GATE Exam Core Subjects :-
- Mechanical engineering,
- Electrical engineering,
- Civil engineering,
- Aerospace engineering,
- Instrumentation engineering,
- Agricultural Engineering,
- Computer Science Engineering,
- Petroleum engineering
- Mining engineering,
- Metallurgical engineering,
- Chemical engineering
- Production & Industrial engineering,
- Engineering science,
- Life science,
- Textile engineering & fiber science,
- Geology & Geophysics,
- Architecture & planning,
- Information technology,
- Biotechnology,
- Ecology and evolution,
- Chemistry,
- Mathematics.
अलग–अलग कोर्स के अनुसार शैक्षिक योग्यता
- बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर प्रोग्राम
- बी.टेक/ बी.ई/ बी.फार्मा प्रोग्राम
- एमएससी/ एम ए/ एमसीए प्रोग्राम
- इंटिग्रेटेड एमटेक/ एम ई
- बी.एस/ बीएससी रिसर्च प्रोग्राम
- इंटिग्रेटेड बीएस/ एमएस या इंटीग्रेटेड एमएससी प्रोग्राम।
इसके फायदे (Benefits) :- GATE exam देने के बाद आपको निम्न फायदे मिल सकते हैं;
- GATE score के आधार पर आप देश के किसी भी prestige college में PG के लिए admission पा सकते हैं और आपको देश के सभी IIT college में दाखिला मिल सकता है।
- Indian Institute of Science में दाखिला पा सकते हैं।
- Master of engineering, master of technology, doctor of philosophy आदि जैसे courses के लिए एडमिशन पा सकते हैं।
- इस परीक्षा के अंकों के आधार पर आपको पीएसयू में नौकरी मिल सकती है जिसमें आपको 15 लाख रुपए तक का शुरुआती पैकेज के लाभ के साथ तमाम सुविधाएं मिलती है।
- GATE score के आधार पर ही विदेश की universities में एडमिशन पा सकते हैं।
- आपको scholarship का भी लाभ मिलेगा।
- IIMS fellowship program में दाखिला मिलने के बाद आपको 35 से ₹40000 तक प्रति माह का stipend मिलेगा।
GATE के बाद करियर क्षेत्र :- गेट परीक्षा पास करने के बाद आप अपना करियर बनाने के लिए निम्न क्षेत्रों का चुनाव कर सकते हैं;
- पीएसयू में नौकरी पा सकते हैं।
- पीएचडी में एडमिशन पा सकते हैं।
- मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कर सकते हैं।
- एमटेक के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- रिसर्च तथा डेवलपमेंट में नौकरी की संभावनाएं बढ़ जाती है।
गेट परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण Dates
- फॉर्म अप्लाई करने की तारीख अगस्त के पहले हफ्ते से शुरू होती है और apply करने की अंतिम तिथि सितंबर के आखिरी हफ्ता/सप्ताह होती है।
- फॉर्म में सुधार का समय – अक्टूबर का दूसरा हफ्ता।
- एग्जाम सेंटर में बदलाव के लिए नवंबर के दूसरे हफ्ते तक का समय मिलता है।
- एडमिट कार्ड जनवरी के पहले हफ्ते तक जारी कर दिया जाता है।
- परीक्षा का आयोजन फरवरी के पहले हफ्ते में अलग-अलग shift के आधार पर होता है।
- Paper की answer key फरवरी के महीने में जारी कर दी जाती है।
- परीक्षा का परिणाम मार्च के दूसरे हफ्ते तक जारी कर दिया जाता है।
इसे भी पढ़े: बीएससी नर्सिंग क्या है? | BSC Nursing ke baad kya kare?
Conclusion :- इस लेख के जरिए हमने आपको GATE exam से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने का पूरा प्रयास किया है। आपको यह जानकारी कैसी लगी comment section में Comment कर जरूर बताएं और इस लेख को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ share जिससे कि उनको भी कुछ मदद मिल सके। ऐसी तमाम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।