वाच्य MCQ Class 10: Vachya Online Mock Test Quiz

वाच्य MCQ Class 10: ‘मोहन से बैठा नहीं जाता’ वाक्य में ‘बैठा नहीं जाता’ से एक भाव स्पष्ट हो रहा है। इस वाक्य में कर्ता और कर्म की प्रधानता का बोध नहीं हो रहा तथा क्रिया भाव के अनुसार है। अतः यह वाक्य भाववाच्य का उदाहरण है।

Vachya Online Mock Test Quiz
वाच्य MCQ Class 10

इसी प्रकार से वाच्य के प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते है। आज हम आपके लिए Vachya MCQ Class 10 के प्रश्न उत्तर लेकर आये है जो आपकी परीक्षा के अति महत्वपूर्ण प्रश्न है।

वाच्य: Hindi Vachya Mock Test

Q.1 जिस वाक्य में कर्ता की प्रधानता होती है, लिंग, वचन प्रायः कर्ता के अनुसार होते हैं, वे वाक्य__कहलाते हैं।

(a) कर्मवाच्य

(b) कर्तृवाच्य

(c) भाववाच्य

(d) सरल वाक्य

उत्तर : (b) जिस वाक्य में कर्ता की प्रधानता होती है तथा लिंग, वचन प्रायः कर्ता के अनुसार होते हैं, वे वाक्य ‘कर्तृवाच्य’ कहलाते हैं;

Q.2 कर्मवाच्य में प्रधान होता है-

(b) भाव

(a) कर्ता

(c) विचार

(d) कर्म

उत्तर : (d) कर्मवाच्य में ‘कर्म’ की प्रधानता होती है। कर्ता की प्रधानता कर्तृवाच्य में तथा भाव की प्रधानता भाववाच्य में होती है।

Q.3 निम्नलिखित वाक्य को कर्मवाच्य में बदलिए।

“रमा पुस्तक पढ़ेगी”।

(a) रमा पुस्तक पढ़ सकती है

(b) रमा पुस्तक पढ़ती है

(c) रमा पुस्तक नहीं पढ़ेगी

(d) रमा के द्वारा पुस्तक पढ़ी जायेगी

उत्तर : (d) “रमा पुस्तक पढ़ेगी” वाक्य को कर्मवाच्य में बदलने के बाद जो वाक्य बनेगा वो है: “रमा के द्वारा पुस्तक पढ़ी जायेगी”।

Q.4 ‘पुस्तक पढ़ी जाती है।’ में कौन-सा वाच्य है?

(a) कर्तृवाच्य

(b) कर्म वाच्य

(c) भाव वाच्य

(d) क्रिया वाच्य

उत्तर : (b) ‘पुस्तक पढ़ी जाती है।’ वाक्य में कर्मवाच्य है। वाक्य में ‘पुस्तक’ कर्म है तथा इसके अनुसार क्रिया ‘पढ़ी जाती’ का प्रयोग हुआ है।

Also read: समास बहुविकल्पीय प्रश्न – हिंदी व्याकरण

Q.5 निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य कर्मवाच्य का उदाहरण है?

(a) शीला से पढ़ा भी नहीं जाता

(b) शीला से हँसा भी नहीं जाता

(c) शीला से चला भी नहीं जाता

(d) शीला से हिला भी नहीं जाता

उत्तर : (a) दिये गये विकल्पों में से विकल्प (a) ‘शीला से पढ़ा भी नहीं जाता’ वाक्य में कर्मवाच्य है। ‘पढ़ना’ एक सकर्मक क्रिया है। और सकर्मक क्रियायें सदैव कर्मवाच्य में प्रयुक्त होती हैं। शेष सभी वाक्य भाववाच्य के उदाहरण हैं, इनमें अकर्मक क्रियायें प्रयुक्त हैं। भाववाच्य सदैव अकर्मक क्रिया में होता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *