समास MCQ Class 8: Hindi Grammar Samas Questions

समास को हिंदी व्याकरण में दो या दो से अधिक पदों के मेल को कहा जाता है। समास के द्वारा वाक्य को संक्षेप में व्यक्त किया जाता है और भाषा को सुंदरता और प्रभावशालीता प्रदान की जाती है। समास के प्रकार होते हैं – द्वंद्व समास, तत्पुरुष समास, द्विगु समास, बहुव्रीहि समास, अव्ययीभाव समास और कर्मधारय समास।

samas MCQ

Q.1 ‘गोशाला’ में कौन-सा समास है?

(a) द्विगु

(b) द्वन्द्व

(c) तत्पुरुष

(d) अव्ययीभाव

उत्तर : (c) ‘गोशाला’ में तत्पुरुष समास है।

व्याख्या: जिस समास का दूसरा पद प्रधान हो, वहाँ तत्पुरुष समास होता है। जिस समास का प्रथम पद संख्यावाची तथा दूसरा पद संज्ञावाची हो, द्विगु समास है, जैसे- चौराहा, त्रिलोकी, पंच पात्र, पंचवटी । जिस समास का प्रथम पद प्रधान व अव्यय तथा दूसरा पद संज्ञा हो, अव्ययी भाव कहलाता है। जैसे-प्रतिदिन, भरपेट, प्रत्याहार, आमरण, यथाशक्ति ।

62.

Q.2 ‘योगदान’ में कौन-सा समास है?

(a) तत्पुरुष

(b) कर्मधारय

(c) बहुव्रीहि

(d) अव्ययीभाव

कनिष्ठ सहायक परीक्षा, 2015

उत्तर : (a) ‘योगदान’ में तत्पुरूष समास है।

व्याख्या: जिस समास का पूर्व पद गौण और उत्तर पद प्रधान हो, तत्पुरुष समास कहलाता है। इसमें ‘योग का दान’ सम्बन्ध तत्पुरुष है। जिस समास में प्रथम पद विशेषण तथा दूसरा पद विशेष्य (संज्ञा) हो कर्मधारय समास कहलाता है। जैसे महाकवि, महावीर, महात्मा । जिस समास में प्रथम पद दूसरे पद की विशेषता बताता है और दोनों पद मिलकर किसी अन्य की विशेषता बताए तो वहां बहुव्रीहि समास होता है। जैसे- दशानन, चन्द्रशेखर, चक्रपाणि। जिस समास में पहला पद प्रधान तथा दूसरा पद संज्ञा हो वहाँ अव्ययी भाव समास होता है। जैसे-आमरण आगत, उपगंगा, उपस्थित, प्रणाम, यथार्थ, यथाशक्ति ।

Q.3 ‘युद्ध में स्थिर रहने वाला’ किस समास का विग्रह पद है?

(a) करण तत्पुरुष

(c) संप्रदान तत्पुरुष

(b) अलुक् तत्पुरुष

(d) संबध तत्पुरुष

उत्तर : (b) ‘युद्ध में स्थिर रहने वाला’ युधिष्ठिर का समास विग्रह है, इसमें अलुक् तत्पुरुष समास है।

व्याख्या: अलुक्, तत्पुरुष समास का उपभेद है। इसमें समास करने पर पूर्वपद की विभक्ति का लोप नहीं होता है। जैसे-मनसिज, आत्मनेय पद, युधिष्ठिर इत्यादि।

Q.4 ‘कमलनयन’ में कौन-सा समास है?

(a) तत्पुरुष समास

(b) द्विगु समास

(c) बहुव्रीहि समास

(d) द्वंद्व समास

उत्तर : (c) ‘कमलनयन’ शब्द में कमल एवं नयन से विशेष्य विशेषण भाव प्राप्त होने के कारण कर्मधारण समास होगा। परन्तु कर्मधारय समास’ विकल्पों में नहीं दिया गया।

Q.5 निम्नलिखित में से कर्मधारय समास किसमें है?

(a) चक्रपाणि

(b) चतुर्युगम्

(c) नीलोत्पलम्

(d) माता-पिता

उत्तर : (c) कर्मधारय समास में प्रथम पद विशेषण होता है, अतः नीलोत्पल में कर्मधारय समास है।

व्याख्या: जहाँ पर कोई शब्द किसी अन्य अर्थ को प्रकट करता है वहाँ पर बहुव्रीहि समास होता है, अतः चक्रपाणि का अर्थ है, चक्र है जिसके हाथ में अर्थात् विष्णु। चतुर्युगम् में द्विगु समास और माता-पिता में द्वन्द्व भाव समास है।

Similar Posts